Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

खेल सप्ताह के तीसरे दिन क्रिकेट, वॉलीबॉल और कबड्डी का हुआ आयोजन

- Sponsored -

मधेपुरा/ बी. पी. मंडल इंजीनियरिंग कॉलेज मधेपुरा में खेल सप्ताह का तीसरा दिन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया, जिसमें क्रिकेट, वॉलीबॉल और कबड्डी खेले गए। दिन की शुरुआत महाविद्यालय के प्राध्यापकगण और सभी कर्मचारी के द्वारा आपसी क्रिकेट मैच से हुआ जो काफी रोमांचक और उत्साह पूर्ण रहा ।

जनसम्पर्क पदाधिकारी प्रो. निशिकांत कुमार ने बताया कि तीसरे दिन दो क्रिकेट मैच खेले गए । पहले मैच में टीम स्काई वॉरियर्स और दी ब्लाइंडर्स के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें दी ब्लाइंडर्स ने 1 विकेट से जीत हासिल की। स्काई वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी की और 14.2 ओवर में 133 रन बनाए। अनिमेष और राहुल ने 39 और 34 रन बनाए। दी ब्लाइंडर्स की ओर से प्रकाश 5, बृष्णि राज 4, और अंकित ने 3 विकेट लिए । दी ब्लाइंडर्स ने 14.1 ओवर में 1 विकेट रहते जीत हासिल कर ली। मैच के ‘मैन ऑफ दी मैच’ का श्रेय अधिकतम विकेट्स लेने वाले बृष्णि राज को दिया गया।

विज्ञापन

विज्ञापन

वहीँ दूसरे क्रिकेट मैच में माइटी वॉरियर्स और प्रोमिथम वॉरियर्स के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें माइटी वॉरियर्स ने 23 रनों से जीत हासिल की। माइटी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी की और 15 ओवर में केवल 7 विकेट गिराकर 212 रन बनाए। मुकेश कुमार ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों पर 66 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 5 चौके शामिल थे। प्रोमिथम वॉरियर्स के राज रंजन और विशाल ने तीन-तीन विकेट लिए। रनों के लक्ष्य को पूरा करने उतरी प्रोमिथम वॉरियर्स ने 15 ओवर में केवल 189 रन बनाए और मैच हार गये। चंदन ने 29 गेंदों पर 42 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के और 3 चौके थे। सुमित ने 16 गेंदों पर 45 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और 1 चौका शामिल था । मैच के ‘मैन ऑफ दी मैच’ का श्रेय अधिकतम रन बनाने वाले मुकेश कुमार को दिया गया। क्रिकेट की अंपायरिंग खेल प्रभारी प्रो. मुरलीधर प्रसाद सिंह और काॅडिनेटर प्रो. रौशन आनंद कर रहे थे।

शाम को कबड्डी का महा-अभियान आयोजित किया गया। लड़कों के समूह में, ‘माइटी पैंथर्स’ और ‘थंडर राइडर्स’ के बीच एक महा-मैच आयोजित किया गया, जिसमें ‘माइटी पैंथर्स’ ने 32-26 से मैच जीता।

देर शाम काॅडिनेटर प्रो. पंकज कुमार और प्रो. मितेश कुमार के देख-रेख में दो वॉलीबॉल मैच खेले गए । पहला मैच ‘कोर्ट वॉरियर’ और ‘ दी नूब’ के बीच खेला गया, जिसमें ‘कोर्ट वॉरियर’ ने 2-0 के स्कोर से मैच जीता। दूसरा मैच ‘हार्ड हंटर’ और ‘माइटी थंडर’ के बीच खेला गया, जिसमें ‘हार्ड हंटर’ ने 2-1 के स्कोर से जीत हासिल की। प्राचार्य प्रो. अरबिंद कुमार अमर ने सभी को जीत की बधाई दी और सभी से अनुरोध किया कि सभी छात्र खेल में बढ चढ़कर हिस्सा ले।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.