Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

पवनपुत्र हनुमान का जन्मोत्सव समारोह पूर्वक आयोजित

👉🏻सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ के संरक्षक सत्यप्रकाश गुप्ता विदुरजी एवं रामायणी प्रह्लाद शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन

- Sponsored -

मधेपुरा ब्यूरो/पवनपुत्र हनुमान का जन्मोत्सव बीती रात्रि चौसा में गुरुवार को श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। मंदिरों में पूजारियों ने हनुमान जी की पूजा विधि पूर्वक की। सुंदरकांड एवं हनुमान चालीसा का भी पाठ किया।प्रखंड मुख्यालय स्थित राधा कृष्ण मंदिर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ के संरक्षक सत्यप्रकाश गुप्ता विदुरजी एवं रामायणी प्रह्लाद शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता गायत्री परिवार के प्रखंड संयोजक प्रमोद प्रियदर्शी ने की।


भक्तों द्वारा सुबह से ही मंदिर में पूजा अर्चना के लिए भीड़ जमा रही।दर्जनों भक्तों ने एक साथ हनुमान चालीसा, सुंदर कांड का पाठ किया।जिसमें महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया। देर शाम हनुमानजी का भव्य शृंगार किया गया। जो देखने योग्य था। भागलपुर से आए चन्द्रशेखर कुमार,गौरव कुमार,सूरज कुमार एवं खाटू श्याम से आए कलाकारों ने कई भक्ति गीत व भजन प्रस्तुत किए। जिसे सुन भक्त झूमने पर मजबूर हो गए।पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।

विज्ञापन

विज्ञापन


मंदिर के प्रबंधक मनोज शर्मा ने कहा कि हनुमान जी का जीवन हमसब के लिए प्रेरणादायी है। हनुमानजी हम सबके प्रेरणाश्रोत हैं। हनुमान जी ज्ञानियों में अग्रगण्‍य थे।


इस मौके पर परिव्राजक चक्रधर मेहता,संजय सुधांशु,प्रवीण कुमार,रामचन्द्र शर्मा, प्रह्लाद शर्मा, लख्खी शर्मा, राजकिशोरी अग्रवाल, ललिता अग्रवाल, पूजा शर्मा, डिम्पल देवी,पप्पू कुमार,साहित्यकार संजय कुमार सुमन,अंकित अग्रवाल, उमंग अग्रवाल, हरि अग्रवाल,ग्रीस अग्रवाल, उमाकांत मंडल,दिलमोहन पासवान,प्रो शंकर मंडल, बाबा नागेंद्र, बाबा रूदल ,अरविंद प्रियदर्शी, साजन कुमार,दिलीप कुमार,देवांशु कुमार देव,प्रमोद प्रियदर्शी, राकेश जायसवाल,सत्यप्रकाश गुप्ता विदुरजी,कुंजबिहारी शास्त्री,हरि अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल,गोपाल साह, रवि पटवारिका,अरुण मुनका,सुनील मुनका,उपेन्द्र भगत समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.