Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

ग्रीनफ़ील्ड इंटरनेशनल स्कूल सिंहेश्वर में खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शानदार समापन

- Sponsored -

सिंहेश्वर ,मधेपुरा/ ग्रीनफ़ील्ड इंटरनेशनल स्कूल सिंहेश्वर में वार्षिक महोत्सव के तहत पहले कार्यक्रम खेल कूद प्रतियोगिता का शानदार समापन हुआ। प्रतियोगिता में पचास से अधिक खेल हुए। इनमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

समापन समारोह में पंहुचे समाजसेवी चंद्रशेखर कुमार ने कहा कि पहले लोग कबीलों में बंटे थे। खूब हिंसा होती थी। लेकिन जब मानव ने सभ्य होने की शुरुआत की तो खेल की इजाद की गई। खेल इंसान को एक ओर सभ्य और अनुशासित बनता है वहीं मानव शरीर को स्वस्थ भी रखता है। और अब तो खेल आर्थिक समृद्धि भी देता है। इसलिए स्कूल के स्तर पर खेल की समुचित सुविधाएं होनी चाहिए ताकि बच्चों में एक राष्ट्रीय खिलाड़ी बनने के लिए अंकुरण हो सके। ग्रीनफील्ड स्कूल में ऐसी तमाम कोशिश कर रहा है, यह खुशी की बात है। वहीं समाजसेवी अरविंद प्राणसुखका और निखिल भास्कर ने कहा कि ग्रीनफील्ड स्कूल सिंहेश्वर का गौरव है। ऐसे खेल प्रतियोगिताएं होते रहने चाहिए।

गौरतलब हो कि एक दिन पहले महोत्सव का भव्य आगाज किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ बीएनएमयू के खेल पदाधिकारी डा अब्दुल फजल, डा शंकर मिश्र, जिला खेल पदाधिकारी निकिता कुमारी, बीडीओ आशुतोष कुमार, थानाध्यक्ष अरुण कुमार, सीए मनीष सर्राफ, सर्जन डा दिलीप सिंह, निजी स्कूल संघ अध्यक्ष किशोर, दिलीप कुमार खंडेलवाल, डा आभाष आंनद झा, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, प्रीति यादव, आनन्द प्राणसुखका आदि ने किया था।

मशाल जला कर की शुरुआत : जिला खेल पदाधिकारी  निकिता कुमारी, प्रीति यादव सहित अन्य अतिथियों ने आयोजन की शुरुआत में ग्रीनफील्ड स्कूल के झंडे को फहराया। इसके बाद खेल पदाधिकारी ने मशाल को प्रज्जवलित किया और खेल की विधिवत शुरुआत की।

समापन में हुआ वाली बॉल मैच : वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में वाली बॉल का एक शो मैच भी खेला गया। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद मैच आरंभ हुआ। इस रोमांचक मैच का अतिथियों ने खूब आनंद लिया। इस दौरान स्कूल के निदेशक रूपेश कुमार, कुंदन कुमार, पिंटू अग्रवाल और स्कूल के प्रिंसिपल डॉ के. कृष्णमूर्ति मौजूद थे।

ऊंची कूद में नवनीत, सुदर्शन, रक्षिता और निशी का रहा जलवा –— कक्षा 7 – 8 की ऊंची कूद (बालक) प्रतियोगिता में कक्षा 8 के सुदर्शन पहले स्थान पर रहे। कक्षा 7 के हिमांशु ने दूसरा और कक्षा 8 के सत्यम ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं कक्षा 9 की ऊंची कूद में नवनीत अव्वल रहे। आयुष दूसरे और दिव्यांशु तीसरे स्थान पर रहे। जबकि ऊंची कूद ( बालिका) कक्षा 5 – 6 में पहले स्थान पर रक्षिता, दूसरे स्थान पर दीपिका और तीसरे स्थान पर साक्षी रही। कक्षा 7 और 8 की ऊंची कूद (बालिका) में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः निशी भारती, शिवांशी झा और ईशा कुमारी रहीं।

शॉट पुट में रितिका और आकांक्षी का दबदबा — शॉट पुट (बालिका) कक्षा – 7 – 8 में रितिका राज (कक्षा 8) प्रथम, साक्षी प्रिया (कक्षा 7) द्वितीय और शिवानी कुमारी ( कक्षा- 8) तृतीय रहीं।

शॉटपुट (बालिका) कक्षा – 9 में प्रथम स्थान पर आकांक्षी, द्वितीय स्थान पर सृष्टि कुमारी और राशि प्रिया तृतीय स्थान पर रही।

डिस्कस थ्रो में मौसम, आकांक्षी और सत्यम आगे — डिस्कस (बालिका) कक्षा – 7 – 8 में
मौसम कुमारी (कक्षा 7) प्रथम, शिवानी कुमारी (कक्षा 8)द्वितीय और कोमल कुमारी (कक्षा 7) तृतीय स्थान पर रही।

डिसकस थ्रो (बालिका) कक्षा – 9 में आकांक्षी प्रथम, सृष्टि कुमारी द्वितीय और राशि प्रिया तृतीय रहीं।

डिसकस थ्रो (बालक) कक्षा – 7 – 8 में सत्यम राज (कक्षा 8) पहले, नन्द किशोर (कक्षा 8) दूसरे और अंकेश कुमार (कक्षा- 7) तीसरे स्थान पर रहे।

शॉट पुट में नंदकिशोर और नवनीत अव्वल  शाट पुट (बालक) कक्षा – 7 – 8 में
प्रथम स्थान पर नन्द किशोर (कक्षा- 8) द्वितीय स्थान पर सुदर्शन ( कक्षा- 8) और अभिषेक राज (कक्षा 7) तृतीय स्थान पर रहे।

शॉट पुट (बालक) कक्षा – 9 में नवनीत निरमोही ने प्रथम, सुमन कुमार ने द्वितीय और सतीश कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया।

भाला फेंक में शिवांशी प्रथम —
भाला फेंक (बालिका) कक्षा – 7 – 8 में शिवांशी झा (कक्षा 8) पहले, शिवानी राज (कक्षा 8) दूसरे और साक्षी प्रिया (कक्षा 7) तीसरे स्थान पर रहीं।

सौ मीटर में नवनीत, सृष्टि, हिमांशु, शिवानी, पीयूष, नसीम और गुड़िया आगे —100 मीटर दौड़ ( बालक) कक्षा 9 में नवनीत निर्मोही प्रथम, मिथुन द्वितीय और सुमन तीसरे स्थान पर रहे।

100 मीटर दौड़ ( बालिका) कक्षा 9 में सृष्टि प्रथम, आकांक्षी आदित्य द्वितीय और श्रुति तृतीय स्थान पर रहीं। 100 मीटर दौड़ ( बालक) कक्षा 7 में हिमांशु राज पहले स्थान, अंकेश दूसरे और शांतनु तीसरे स्थान पर रहे।

विज्ञापन

विज्ञापन

100 मीटर दौड़ (बालिका) कक्षा 8 में शिवानी राज प्रथम, ईशा द्वितीय और सिम्मी प्रिया तृतीय स्थान पर रहीं। 100 मीटर दौड़ ( बालक) छोटे कद वाले में पीयूष प्रथम, अभिषेक द्वितीय और शिवांशु राज तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ (बालक) लम्बे कद वाले में नसीम पहले, सुदर्शन कुमार अमन दूसरे और दिनकर तीसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ ( बालिका) वर्ग – 5-6 में गुड़िया पहले, आकृति चाँद (कक्षा) दूसरे और दीक्षा कुमारी (कक्षा) तीसरे स्थान पर रहीं।

पचास मीटर दौड़ में सुनील और रेशम विजेता — 50 मीटर दौड़ ( बालक) में सुनील (कक्षा-4) प्रथम, आनंद (कक्षा-4) द्वितीय और अविनाश (कक्षा-3) तृतीय रहे।

50 मीटर दौड़ (बालिका) में रेशम प्रथम, अंशु (कक्षा-3) द्वितीय और तबस्सुम (कक्षा-4) तृतीय रहीं।

बीस मीटर में विजय और सविया आगे : 20 मीटर दौड़ (बालक) में विजय प्रथम, हिमांशु द्वितीय और अभिमन्यु तृतीय रहे। 20 मीटर दौड़ (बालिका) में साविया परवीन प्रथम, मीठी द्वितीय और आयशा तृतीय रहीं।

सैक रेस – – सैक रेस (बालक) में छवि कुमार (कक्षा) प्रथम रहे। कक्षा 3 के अनुज कुमार द्वितीय और शिवम तृतीय रहे।

स्किपिंग रेस — स्किपिंग रेस (बालिका) में कक्षा 4 की सोनाक्षी प्रथम और कक्षा 3 की चांदनी और राशि क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।

टॉफी रेस — टॉफी रेस में कक्षा 2 के अनुज पहले, आर्यन दूसरे और रणजीत तीसरे स्थान पर रहे।

ड्रेस रेस — बालक वर्ग -5 में बिट्टू प्रथम, सत्यम द्वितीय और रोहित तृतीय रहे। वहीं निम्न आयु वर्ग में कक्षा 3 के अस्मित प्रथम, कक्षा 2 के हिमांशु द्वितीय और कक्षा 4 के हिमांशु तृतीय रहे।

बॉल रेस –– बॉल रेस (बालक) कक्षा 2 में साजन प्रथम, सुमित द्वितीय और अनिकेत तृतीय रहे।

बॉल रेस (बालिका) में आर्या प्रथम, प्रिया द्वितीय और नेहा तृतीय रहीं।

गणित दौड़ —
गणित दौड़ (बालक) में सारांश कुमार (कक्षा – 2 ए) प्रथम रहे।

गणित दौड़ (बालिका) में रिया भारती (कक्षा – 2 बी) प्रथम रहीं। वहीं कुमारी सांभवी (कक्षा – 2 ए) द्वितीय रहीं।

सुई दौड़ (बालिका) में आराध्या (कक्षा – 3 ए) प्रथम, रिभा कुमारी ( 4 बी ) द्वितीय और दिव्या रानी (3 बी) तृतीय रहीं।

कुर्सी दौड़ (बालिका) में शिक्षा आनंद (कक्षा – 5 बी) प्रथम, दीपाली भारती (कक्षा 6 बी) द्वितीय और ब्यूटी (कक्षा – 5 ए) तृतीय स्थान पर रहीं।

बिस्कुट दौड़ (बालक) में अभिषेक (कक्षा -2 ए) पहले, अभिनव (कक्षा 2 ए) दूसरे और शिवम (कक्षा – 1 बी) तीसरे स्थान पर रहे।

मुर्गा दौड़ (बालक) में रोहित (कक्षा – 3 बी) प्रथम, अंश कुमार अत्रि (कक्षा 4 बी) द्वितीय और चंदन (कक्षा – 4 बी) तृतीय रहे।

इन – आउट रेस में अनामिका (कक्षा 1 बी) प्रथम, आदित्य भगत (कक्षा 1बी) द्वितीय और श्रद्धा (कक्षा – 2बी) तृतीय रही।

श्रुत क्रिया प्रतियोगिता में विनायक (कक्षा – 3 ए) प्रथम, आरुषि (कक्षा – 1 बी) द्वितीय और परी (कक्षा – 2 बी) तृतीय स्थान पर रहीं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.