Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

लोन देने के नाम पर लाखों रुपये ठग कर फरार हुए प्राइवेट फाइनेंस कर्मी

- Sponsored -

मो0 मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ हिंदुस्तान माइक्रो फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी केेे नाम से कुमारखंड मुख्य बाजार में भाड़ा पर एक कमरा लेकर कार्यालय चला रहे कंपनी के कर्मियों द्वारा सैकडोंं महिलाओं का अलग अलग समुह बना कर लोन देने के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना की दर्जनों पीड़ित महिलाएं गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित इस हिंदुस्तान माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड के ऑफिस पहुंचे तो वहां ऑफिस में ताला लटका था। बार-बार एजेंट को कॉल करने के बाद भी कॉल रिसीव नहीं किया गया। जिसके बाद इन महिलाओं ने हो हंगामा शुरू कर दिया।

इस संबंध में स्थानीय लोगों ने 112 नंबर वाहन पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी एसआई अशर्फी पंडित पुलिस बल के साथ हंगामा स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी पीड़ित से ली। पीड़ित महिलाओ ने बताया कि कंपनी के तीन एजेंट नीतीश कुमार, सूरज कुमार और शुभम कुमार मुरलीगंज प्रखंड के रघुनाथपुर पंचायत और गंगापुर पंचायत के विभिन्न वार्ड पहुंचकर महिलाओं को समूह लोन के बारे में जानकारी दिया गया। दो बार गांव में मीटिंग करके सभी को हिंदुस्तान माइक्रोफाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड का एक पासबुक भी निर्गत किया गया है। जिसमें 65000 हजार रूपया लोन देने की बात सभी महिलाओं को बताया गया।

विज्ञापन

विज्ञापन

उनलोगों द्वारा सभी को अपने झांसे में लेकर तीन हजार रूपया इंश्योरेंस के नाम पर प्रति महिला से वसूली कर दो से तीन दिन के अंदर खाते में 65000 हजार रूपया जमा होने की बात कही।पीड़ित रधुनाथपुर पंचायत की रेणु देवी, पछिया देवी, पूनिया देवी, रीना देवी, आशा देवी, काजल देवी, लालचंद देवी, भेलाही गांव वार्ड 7 निवासी बुलबुल देवी, रूबी देवी, सीता देवी, चांदनी देवी ,कोल्हायपट्टी वार्ड 2 निवासी विभा देवी, राधा देवी, रिंकी देवी, रिंकू कुमारी, गंगापुर पंचायत के प्रताप नगर के सुनीता देवी, कविता देवी, सुलेखा देवी, मंजू देवी ,कुमारखंड प्रखंड के टेंगराहा सिकियाहा पंचायत के वार्ड 11 की सिंटू कुमारी, कविता कुमारी, रूबी देवी, पिंकी देवी, बेचनी देवी ने बताया कि दर्जनोंं महिलाओं से तीन -तीन हजार रूपया इंश्योरेंस के नाम पर वसूली कर लिया। इस तरह से लोन देने के नाम पर लाखों रुपया ठग कर तीनों एजेंट फरार हो गया है। इस बीच हो हंगामे पर पहुंंचे एसआई अशर्फी पंडित पुलिस फोर्स ने महिलाओं को समझा बूझकर अपने-अपने थाना में आवेदन देने को कहा।

उधर जिस रूम में ऑफिस खोले गए थे उसके गृह स्वामी का कहना है कि 15 दिन पूर्व भाड़ा पर कमरा लिया था। तीन दिन से वे तीनों एजेंट कुमारखंड नहीं आया है। इसकी जानकारी कुमारखंड थाना को दिया गया है। आखिरकार सभी महिला बैरंग अपने अपने घर मायूस होकर लौट गई।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.