Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

जन्माष्टमी पर दो दिवसीय मेला को लेकर तैयारी पूरी

- Sponsored -

मो ० मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/ कुमारखंड प्रखंड के बैसाढ़ पंचायत स्थित बैसाढ़ गांव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा के मौके पर दो दिवसीय मेला को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। मेला कमेटी के अध्यक्ष प्रभाकर यादव ने बताया स्थानीय युवा ग्रामीण के सहयोग से हर वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पूजा के मौके पर मेला का आयोजन किया जाता है। गुरुवार को शाम में मंदिर का पाठ खुलेगा जहां श्रद्धालु पूजा अर्चना करेंगे । पूजा अर्चना के लिए भव्य और सुंदर पंडाल बनाया गया है जहां श्रद्धालु पूजा करेंगे।

उन्होंने कहा मेला कमेटी के दर्जनों लोग मेला को सफल बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। यहां के युवाओं में मेला को लेकर काफी उत्साह है। मेला देखने के लिए आने जाने वाले श्रद्धालु, लोगों के लिए राम झूला, ब्रेक डांस, बच्चे के लिए ट्रेन , जंप, कूद मेला के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। एक से बढ़कर एक बच्चों के लिए खिलौने की दुकान, महिलाओं के लिए श्रृंगार की दुकान रंग-बिरंगे दुकानों से सजा पूरा मेला ग्राउंड। शुक्रवार और शनिवार को मेला की विधिवत शुरुआत की जाएगी। मेला में युवाओं के मनोरंजन के लिए हिंदी गाने के लिए डांस क्लब समेत अन्य दुकान लगी हुई है।

विज्ञापन

विज्ञापन

अरविंद कुमार यादव ने बताया मेला में आने जाने वाले लोगों के लिए निशुल्क मैडिकल कैंप, शुद्ध पेयजल, सुलभ शौचालय समेत अन्य तमाम व्यवस्था किया गया है। उन्होंने कहा मेल समाज के हर वर्गों के सहयोग से लगाया जाता है और शांतिपूर्ण माहौल में हर वर्ष मेला संपन्न होता है । उन्होंने कहा यहां के युवा, बुजुर्ग से उम्मीद करुंगा कि शांतिपूर्ण माहौल में सभी आपसी भाईचारे के साथ मेला कमेटी का सहयोग करे ।

मौके पर मेला कमेटी अध्यक्ष प्रभाकर यादव, शंभू यादव, अरविंद यादव, श्याम लाल यादव, बबलू यादव, गुड्डू यादव, ललन यादव अन्य लोग मौके पर मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.