Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान रच रहा है ग्रीनफील्ड स्कूल

- Sponsored -

सिंहेश्वर,मधेपुरा/ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल सिंहेश्वर में वार्षिकोत्सव धूमधाम और भव्य अंदाज में मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के प्राचार्य डॉ भूपेंद्र प्रसाद, शिक्षाविद प्रो डॉ के पी यादव, मेडिकल कॉलेज की अधीक्षक मालती कुमारी, उपाधीक्षक कृष्णा प्रसाद, के पी कॉलेज प्राचार्य डॉ जवाहर पासवान, निजी स्कूल संघ के अध्यक्ष किशोर कुमार, मेडिकल कॉलेज के डॉ प्रियरंजन भास्कर, डॉ अंजनि, राष्ट्रपति अवार्ड प्राप्त शिक्षक सत्यनारायण झा, समाजसेवी विनीता भारती, समाजसेवी संत गंगा दास, निखिल भास्कर, निदेशक रूपेश कुमार, कुंदन कुमार, पिंटू अग्रवाल, डॉ चेतन अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल और प्राचार्य डॉ के के कृष्णमूर्ति ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ भूपेंद्र प्रसाद ने कहा कि मनुष्य की खासियत है कि वह ज्ञान की तलाश करता है और नए अनुभवों को प्राप्त करने की इच्छा रखता है। स्कूल ज्ञान का केंद्रबिंदु है। इसी ज्ञान के व्यवहारिक होने पर एक सभ्य और विकसित समाज का निर्माण होता है। यह खुशी की बात है कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे स्कूल हैं जो सही अर्थ में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। इस क्षेत्र में ग्रीनफील्ड कीर्तिमान बना रहा है।

वहीं प्रो डॉ के पी यादव ने कहा कि शिक्षा सामाजिक, आर्थिक, और राष्ट्रीय स्तर पर विकास का माध्यम भी है। यह जीवन में ज्ञान, संज्ञान, और बुद्धिमत्ता का विकास करती है। वहीं उत्सव जीवन में आनंद लाता है। इससे सहजता, संगठन क्षमता और सौंदर्य बोध का विकास होता है। स्कूल में इस तरह के स्तरीय कार्यक्रम के लिए मैं स्कूल प्रबंधन को धन्यवाद देता हूं।

इससे पहले वार्षिक महोत्सव के अवसर पर आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता और विज्ञान प्रदर्शनी के सफल छात्र-छात्रों को अतिथि ने पुरस्कृत कर हौसला अफजाई किया।

:: सांस्कृतिक कार्यक्रम में बाल कलाकारों ने बांधा समा:::
ग्रीनफील्ड स्कूल में वार्षिक महोत्सव के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का नजारा देखने को मिला। इस मौके पर तीन दर्जन से अधिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम के दौरान बाल कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक नृत्य प्रस्तुत कर समा बांध दिया। छोटे छोटे नौनिहालों के मनमोहक प्रस्तुति देख हजारों की संख्या में उपस्थित अभिभावक भाव विभोर हो गए।

विज्ञापन

विज्ञापन

कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई। अतिथियों के स्वागत में वेलकम डांस ने लोगों का मन जीत लिया। किड्स वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने गुलाबी शरारा गीत के अलावा जंगल पार्टी व विविधता में एकता डांस ड्रामा पर खूब तालियां बटोरी। वहीं ग्रीनफील्ड के छात्र-छात्राओं ने कृष्णा डांस, कपल डांस, मोबाइल डांस, लिलिपुट डांस और डांडिया ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

मिथिला के पारंपरिक नृत्य झिझिया को देख कर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। अंत में आर्मी डांस की बेहतरीन प्रस्तुति देख अभिभावक सीट से खड़े हो कर ताली बजाने लगे।

स्कूल प्रबंधन ने जानकारी दी कि बच्चों के डांस ट्रेनिंग के लिए हरियाणा, पंजाब और दिल्ली से ट्रेनर को बुलाया गया था। यही कारण है कि ये प्रोग्राम ऐतिहासिक रहा।

:: अतिथियों ने की बच्चों की हौसला अफजाई::

इस अवसर पर विभिन्न स्कूलों के निदेशक मंडल में चंद्रिका यादव, गजेंद्र यादव, मानव सिंह, सुशील शांडिल्य, निक्कू नीरज, टिक्कू दा के अलावा बलवंत मुन्ना, सिंहेश्वर मुखिया संघ अध्यक्ष किशोर कुमार पप्पू, सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के सदस्य विजय कुमार सिंह, मुखिया विजय सिंह, मुन्ना जी, दिलीप खंडेलवाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद्र चौधरी, व्यापार संघ सचिव अशोक भगत, इंद्रदेव स्वर्णकार, राजीव कुमार,0निजी स्कूल संघ सिंहेश्वर अध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल, राकेश सिंह, राजू घोष, डॉ अंजली पासवान, बभनी सरपंच राजा झा, सुजीत सिंह, भारत यादव, रंजन यादव, डिक्सन राज, रजनीश कुमार, पंसस पांडव कुमार सहित हजारों की संख्या में अतिथि व अभिभावकों ने बच्चों की हौसला अफजाई की।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.