Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

शतरंज प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

- Sponsored -

मधेपुरा/ बुधवार को मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में ” तृतीय हॉनरी कैप्टन सियाराम प्रसाद यादव मेमोरियल चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l प्रतियोगिता का उद्घाटन कृष्णा विश्वविद्यालय के कुलपति
डॉo (प्रो०) अशोक कुमार , डॉo पूनम कुमारी प्राचार्या , निक्कू नीरज, अनुज कुमार , विवेक कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

प्रतियोगिता में छ: जिलों के सर्वोत्तम खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे 11 अंतर्राष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी एवं राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी ने भाग लिया l

ओपन बालक वर्ग में
प्रथम: शुभम कुमार ,भागलपुर
द्वितीय: शुभम कुमार , खगड़िया
तृतीय : केशव कुमार यशवंत , खगड़िया
चतुर्थ: माधव कुमार यशवंत ,खगड़िया
पंचम: मनोज कुमार रॉय , खगड़िया

बेस्ट मधेपुरा बालक : समीर बर्धन

ओपन बालिका वर्ग में
प्रथम: श्वेता कुमारी, पूर्णिया
द्वितीय: बबली कुमारी, मुज्जफरपुर
तृतीय: मोनिका आनंद, मधेपुरा
चतुर्थ: संगीता कुमारी, भागलपुर
पंचम: जया कुमारी,मधेपुरा

बेस्ट मधेपुरा बालिका: जयश्री

जूनियर बालक वर्ग
प्रथम: ऋतिक
द्वितीय : मयंक
तृतीय: संभव

सांत्वना पुरुस्कार: अभिनव

जूनियर बालिका वर्ग
प्रथम: कोमल खुशी
द्वितीय: भूषृति भुमिजा
तृतीय: अंजली

विज्ञापन

विज्ञापन

इस मौके पर सभी खिलाड़ियों को मोमेंटो और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया l विजेता खिलाड़ियों को नगद ,ट्रॉफी , और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया l

पुरुस्कार समारोह की अध्यक्षता कुलपति डॉo प्रो o अशोक कुमार द्वारा किया गया l पुरुस्कार समारोह के मुख्य अतिथि डॉo प्रोo विनय चौधरी (डीन बीएनएमयू) , संत बाबू खेल प्रशिक्षक , सामाजिक कार्यकर्ता, अवकाश प्राप्त शिक्षक, डॉo प्रो ० श्री शंकर मिश्रा (खेल सचिव बीएनएमयू), पृथ्वी राज यदुवंशी राष्ट्रीय वक्ता , अरुण कुमार सचिव एवं राष्ट्रीय रेफरी कबड्डी , नागेश्वर कुमार यादव अवकाश प्राप्त शिक्षक एवं होटल मालिक, प्रो ० रत्नाकर भारती, ई. रविन्द्र यादव, निक्कू नीरज , डॉ० ओ पी मुन्ना , अनुज कुमार यादव , विवेक कुमार ,रितेश कुमार, देबकृष्ण फौजी , संजय वर्मा जी, अमृत साजन जी , प्रेम कुमार यशवंत जी, विश्वबंधु उपाध्याय जी, ब्रह्मानंद झा जी एवं अभिवावक गण, खिलाड़ी उपस्थित थे l

समारोह की शुरुआत विशिष्ठ अतिथियों को पाग, अंगवस्त्र, मोमेंटो एवं बुके देकर किया गया l निर्णायक की भूमिका में डॉ० ओ पी मुन्ना, अनुज कुमार यादव, रितेश कुमार ,प्रेम कुमार यशवंत, अमृत साजन थे l रितेश कुमार संयुक्त सचिव को खेल में सहयोग के लिए मोमेंटो एवं बुके देकर सम्मानित किया गया l

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.