• Desh Duniya
  • कोरोना वॉरियर – 2023 से सम्मानित हुआ श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन

    मधेपुरा/ कोशी की धरती से उठकर आज पूरे भारतवर्ष में अपने सोम्य विचार और मानवता की सेवा के बल पर आसमान की ऊंचाइयों को छू रही, श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन और इसी ऊंचाइयों के सफर में दिनांक 24 दिसंबर 2023 का गाजियाबाद उत्तर प्रदेश हिंदी भवन सभागार में इलाहबाद विश्वविद्यालय पुरा छात्र परिषद के द्वारा


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा/ कोशी की धरती से उठकर आज पूरे भारतवर्ष में अपने सोम्य विचार और मानवता की सेवा के बल पर आसमान की ऊंचाइयों को छू रही, श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन और इसी ऊंचाइयों के सफर में दिनांक 24 दिसंबर 2023 का गाजियाबाद उत्तर प्रदेश हिंदी भवन सभागार में इलाहबाद विश्वविद्यालय पुरा छात्र परिषद के द्वारा कोरोना वॉरियर अवार्ड 2023 का आयोजन किया गया, जिसमें श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के मुख्यप्रबंधक सागर यादव के साथ फाउंडेशन के आईटी हेड दीनबंधु शर्मा सम्मानित किया गया।

    फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के जनरल सेक्रेटरी डॉक्टर नवीन चंद्रा और विशिष्ठ अतिथि सेल टैक्स कमिश्नर अमिताभ तिवारी ने मां सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण कर उद्घाटन किया एवं दोनों मुख्य अतिथि के द्वारा फाउंडेशन के मुख्य प्रबंधक सागर यादव और IT हेड दीनबंधु शर्मा जी को कोरोना वॉरियर अवार्ड देकर सम्मानित किया और फाउंडेशन के सभी सदस्यों का मंच से अभिनंदन किया।जानकारी हो कि वैश्विक महामारी कोरोना कल में लगभग तीन सौ मरीजों को नि:शुल्क ऑक्सीजन और पांच कोरोना से संक्रमित लाश का दाह संस्कार कराया था। इस सेवा कार्य में सागर यादव अग्रणी भूमिका निभाया था।

    कोषाध्यक्ष मनीष आनंद ने कहा यह सम्मान फाउंडेशन परिवार के लिए गौरवान्वित होने का पल है।कोरोना वॉरियर अवार्ड-2023 से सम्मानित कर फाउंडेशन को उर्जा देने का काम किया है।सम्मानित किए जाने पर ई. शिव प्रसाद टेकरीवाल,आईपीएस विवेकानंद सिंह राठौर,भगवान दास टेकरीवाल,अरविंद प्राणसुखका,स्वर्ण कार संघ के जिलाध्यक्ष इन्द्रदेव स्वर्णकार, दिलिप खंडेलवाल, व्यपार संघ सिहेंश्वर के महासचिव अशोक भगत, राजेश कुमार राजू, सिहेंश्वर चेयरमेन पूनम देवी,कोषाध्यक्ष मनीष आनंद ने सहित अन्य गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।