Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल के साइंस एग्जीबिशन में बच्चों ने बनाए एक सौ से अधिक मॉडल

- Sponsored -

सिंहेश्वर,मधेपुरा/ ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल सिंहेश्वर में वार्षिक महोत्सव के मौके पर साइंस एग्जीबिशन व आर्ट क्राफ्ट एग्जिबिशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीपी मंडल इंजीनियरिंग कालेज के प्राचार्य प्रो अरविंद कुमार अमर, बीएनएमयू के प्रो नरेश कुमार, इंजीनियरिंग कालेज के पीआरओ प्रो निशिकांत, प्रमोद बिहारी, दिलीप कुमार खंडेलवाल, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, सोनू गुप्ता, सागर कुमार यादव, स्कूल के निदेशक रूपेश कुमार रूपक, कुंदन कुमार, पिंटू अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल ने विधिवत रूप से किया।

मौके पर इंजीनियरिंग कालेज के पर प्राचार्य ने कहा कि छात्रों द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी अद्भुत रही। खास कर किड्स वर्ल्ड के छोटे छोटे बच्चों ने विज्ञान के प्रति बहुत रुचि दिखाई है। यही विज्ञान के छात्र विश्व स्तर में वैज्ञानिकों की कमी की भरपाई करेंगे। विज्ञान के चमत्कारी खोज को छात्र आत्मसात करें उन्होंने स्कूल के निदेशक से कहा वे छात्रों के साथ कॉलेज में आये और उन्हें प्रयोगशालाओं का दौरा कराएं। साथ ही छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि जगाएं। छात्रों से कहा कि अपने अंदर नवाचार वैज्ञानिक सोच को बेहतर कर समाज कल्याण में लगायें और विश्व स्तर पर अपनी कामयावी के लिए आगे आएं।

प्रो नरेश कुमार ने कहा कि विज्ञान की यात्रा में हर क्षण नवीन और आश्चर्यजनक पड़ाव आता है। आवश्यकता है उस पर कार्य करने की। विज्ञान हमारे जीवन का अद्वितीय हिस्सा है, और इस प्रदर्शनी के माध्यम से हम सभी मिलकर नवीनतम अनुसंधान, खोज, और आविष्कारों की दुनिया का सफर करेंगे। इसमें हम सभी को ज्ञान की गहराईयों में डालने का एक अद्वितीय अवसर है। विज्ञान के अद्वितीय सारे रहस्यों का खुलासा करें। विज्ञान सिर्फ एक विषय नहीं है यह हमारे अस्तित्व का सार है।

इस प्रदर्शनी में अनुसंधान, अन्वेषण और सफलताओं को देखने का सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा छात्र शिक्षकों से प्रश्न पूछें, समझने की कोशिश करें, और अपनी जिज्ञासा को विज्ञान की आकर्षक दुनिया में ले जाने दें। इससे ग्रीनफील्ड स्कूल के बाल वैज्ञानिकों द्वारा इस विज्ञान प्रदर्शनी के हर कोने से प्रेरणा मिलेगी।

विज्ञापन

विज्ञापन

शिक्षाविदों ने किया निरीक्षण : कार्यक्रम के दौरान शिक्षाविदों ने विज्ञान प्रदर्शनी का दौरा किया। इनमें केपी कालेज के प्राचार्य डॉ जवाहर पासवान, मधेपुरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ अशोक यादव, डॉ अंजली पासवान, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, प्रमोद अग्रवाल, सागर यादव, बभनी के सरपंच राजा झा, सोनू गुप्ता, संगीता यादव आदि पहुंचे। स्कूल के प्रिंसिपल डा के के. कृष्णमूर्ति सहित निर्देशक रूपेश कुमार और कुंदन कुमार, पिंटू अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल आदि की सक्रिय उपस्थिति रही।

::साइंस एग्जीबिशन में बच्चों ने बनाए एक सौ से अधिक मॉडल::
साइंस एग्जीबिशन में बच्चे साइंस के एक सौ से अधिक मॉडल बनाए। आर्ट क्राफ्ट एग्जीबिशन में हाथ से बने और बेकार वस्तु से बने बहुत ही बेहतरीन नमूने प्रदर्शित किए गए। इसमें मुख्य रूप से फ्लावर पॉट, डॉल सेट, पेपर डक, पेपर डाइनिंग मेट, वॉल हैंगिंग, सोफा सेट, वॉल फ्रेम, भेस प्रोजेक्ट, फूड झेस्ट, खाना-खजाना बाय किड्स वर्ल्ड, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, डायलिसिस वर्किंग मॉडल, स्टेट एंड कैपिटल्स सेंसर लाइट मॉडल, रूम हिटर वर्किंग मॉडल, विंडमिल प्रोजेक्ट ,हाइड्रो पावर प्लांट वर्किंग मॉडल, वॉटर डिस्पेंसर मॉडल, फोटोसिंथेसिस वर्किंग मॉडल, (वाटर साइकिल वर्किंग मॉडल
सोलर एक्लिप्स अर्थ रोटेशन वर्किंग मॉडल, रेन वाटर हार्वेस्टिंग मॉडल, न्यूक्लियर पावर प्लांट मॉडल, हर्ट सर्कुलेटरी सिस्टम, ऑटोमेटिक ड्रिप इरिगेशन सिस्टम, ग्रीन हाउस, सोलर पावर हाउस मॉडल, किडनी वर्किंग मॉडल, हाइड्रो पावर प्लांट मॉडल, विंडमिल प्रोजेक्ट,विंडमिल वर्किंग मॉडल, कार्बन प्युरीफिकेशन वर्किंग मॉडल, स्मार्ट विलेज प्रोजेक्ट, सिक्योरिटी सिस्टम बाय लेजर बीम्स, चंद्रयान 3 मॉडल, वॉटर प्यूरीफाय, डांसिंग रोबोट, ऑटोमेटिक वॉटरफॉल, हाईटेक टाउन, स्मार्ट बस प्रोजेक्ट, फायर फाइटर रोबोट, साउंड स्विच प्रोजेक्ट/सेंसर साउंड प्रोजेक्ट, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट,सेव अर्थ, सेव वाटर, सेव एनर्जी प्रोजेक्ट, मैथ्स टावर, वोल्कानो वर्किंग मॉडल, वॉटर पॉल्यूशन मॉडल, डिप्लीशन ऑफ़ ओजोन लेयर प्रोजेक्ट, अलजेब्रिइक फॉर्मूला मॉडल, ह्यूमन आई मॉडल, ग्लोबल वार्मिंग मॉडल एंड क्लाइमेट चेंज वर्किंग मॉडल, कल्चरल डायवर्सिटी ऑफ़ इंडिया सहित अन्य शामिल थे।

इसमें किड्स वर्ल्ड के छोटे छोटे बच्चों के अलावे राजवीर अग्रवाल एंड टीम, रिशा, प्रियांशु,. निवेश, दिपीका, ज्योंति, ऋतु, कुणाल उज्ज्वल, डिंपल, जन्नत, येशु, राजन, अमरदीप, रमन, गोलू शिक्षा, सुप्रिया, खुशी अग्रवाल, खुशी भगत, अंश, विवेक, बिहान, दर्श, कुशाग्र सहित ग्रीनफील्ड स्कूल के बच्चों ने मॉडल बनाने में कड़ी मेहनत की।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.