सिंहेश्वर,मधेपुरा/ जिले के गम्हरिया प्रखंड स्थित इटवा जीवछपुर पंचायत वार्ड नंबर 12 के रिटायर्ड न्यायालय कर्मी स्व सूर्य ना झा की धर्मपत्नी 90 वर्षीय वयोवृद्ध समाज सेवी एवं धार्मिक प्रवृत्ति की द्रौपती देवी का सोमवार सुबह निधन हो गया। उनके निधन पर आसपास के लोगों ने शोक संवेदन व्यक्त की। वे अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गईं है। उनके पार्थिक शव का दर्शन करने के लिए जीवछपुर स्थित उनके आवास पर काफी संख्या में लोग पहुंचे। उनके निधन की खबर सुन कर श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़ लग गयी। लोगों ने नम आखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इसमें मुख्य रूप पैक्स अध्यक्ष मुरारी सिंह, ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कुल के निदेशक रूपेश कुमार रूपक, कुंदन कुमार, समाजसेवी दिलीप कुमार खंडेलवाल, भास्कर कुमार निखिल, स्थानीय पत्रकार रवि शर्मा, सागर कुमार सहित अन्य ने शोक व्यक्त किया l
उनके पुत्र सह व्यवसायी रमन झा, सुमन झा, कांग्रेस के झारखंड सचिव पवन कुमार झा बबलू, झारखंड असंगठित कामगार यूनियन महामंत्री संजय झा एवं रंजीत झा ने बताया कि सोमवार सुबह नौ बजे मेरी मां ने अंतिम साँस ली l वही पौत्र सह दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार रवि कुमार संत ने कहा कि पहले उन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। इलाज के क्रम डाक्टरों ने लाइफ सपोर्ट सिस्टम के सहारे घर पर रखने की सलाह दी l उन्होंने बताया मंगलवार को उनके पैतृक आवास पर दादी का अंतिम संस्कार किया गया। उनको बड़े पुत्र रमण कुमार झा मुखाग्नि दी l मौके पर स्थानीय लोगों ने शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में साहस प्रदान कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्राथर्ना की।
बता दें कि वे अपने पीछे हंसता खेलता परिवार छोड़ परलोक सिधार गए। पोते व नाती सरकारी व गैर सरकारी विभागों में विभिन्न पदों को सुशोभित कर रहे हैं। इसमें मुख्य रूप से एक शाखा प्रबंधक, एक पोता इंजीनियर और एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार भी हैं। परिवार के दीपक कुमार, दिलीप कुमार, रोशन कुमार, कुंदन कुमार, प्रकाश, अंकित, अमन, रिशु कुमार झा, पारस मणि झा, रुद्र नारायण झा सहित अन्य मौजूद थे l