Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

पीसीसी सड़क कार्य में अनियमितता बरतने पर ग्रामीणों में आक्रोश

- Sponsored -

अफजल राज/ पुरैनी, मधेपुरा/ मुख्यालय स्थित एसएच 58 अखाड़ा चौक से औराय, खेरहो,चंदा होते हुए चौसा प्रखंड के चिरौरी तक जाने वाली 11 किलोमीटर लंबी जर्जर व क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़क का निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज तीन के तहत एसएच 58 मुख्य मार्ग अखाड़ा चौक से चिरौरी तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निर्माण कार्य के दौरान पूर्वी औराय में बजरंग बली मंदिर से ईदगाह तक पुराने पीसीसी ढलाई सड़क पर फिर से ढलाई कार्य किया जा रहा है। इस दौरान संवेदक के पति द्वारा ग्रामीणों को रंगदारी मांगने के केस में फंसा दिए जाने की धमकी सहित ढ़लाई कार्य में अनियमितता बरते जाने को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को जमकर विरोध करते हुए निर्माण कार्य को रोक दिया।

ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क निर्माण में अभिकर्ता द्वारा मेटिरियल ठीक से नहीं दिया जा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि जब उक्त सड़क का शिलान्यास सांसद दिनेश चंद्र यादव करने आये थे तो उन्होंने सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर फोकस करते हुए ग्रामीणों को सड़क की गुणवत्ता पर निगरानी की बात कही थी। अब जब सड़क का कार्य करीब सात करोड़ 53 लाख 71 हजार रुपये की लागत से किया जा रहा है। ऐसे में ग्रामीण सड़क निर्माण की घटिया कार्य देख हतप्रभ रह गये।

विज्ञापन

विज्ञापन

ग्रामीण योगेश भगत, सुमेत्रा देवी, हरदेव मंडल, भूपेंद्र मंडल, पुरण मंडल, राजेश्वर मंडल, मनोज मंडल, ब्रह्मदेव मंडल, रूपेश कुमार सिंह,अमर मंडल, कौशल कुमार, राजनंदन कुमार सिंह, उपेंद्र शर्मा, महेंद्र शाह, सदानंद शर्मा, नीतीश कुमार, रुदल शर्मा, वसीम अख्तर, निसार आलम, नीरज मंडल, अमन मंडल, अखिलेश, ज्योतिष कुमार, आशीष कुमार, जयप्रकाश मंडल आदि ने बताया कि उक्त सड़क की गुणवत्ता को लेकर वरीय पदाधिकारी जांच कर सड़क निर्माण का कार्य को गुणवत्तापूर्ण बनवाये जाने में सहयोग करें।

ग्रामीणों के विरोध के बाद कार्य स्थल पर पहुंचे जेई अमरेंद्र कुमार व सहायक अभियंता भूषण भारती काफी मशक्कत के बाद ग्रामीण के आक्रोश को शांत करने में सफल रहे। तत्पश्चात वार्ता के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि आप सभी पदाधिकारी अपनी उपस्थिति में सड़क निर्माण कार्य कराएं अन्यथा संवेदक को कार्य करने नहीं दिया जाएगा।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.