Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

हत्या, डकैती, लूट, दंगे व बलात्कार में आई है काफी कमी : एसपी

- Sponsored -

शुशांत अंशु/सिंहेश्वर,मधेपुरा/प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पुलिस केंद्र में पुलिस अधीक्षक के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडोतोलन किया गया. झंडोतोलन के बाद पुलिस कर्मी सहित अन्य को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे मधेपुरा की पुलिस सहर्ष चुनौती को स्वीकार करते हुए गुजरे हुए वर्ष और चल रहे नववर्ष में बहुत अच्छी तरह कार्य कर रही है. मधेपुरा जिला का अपराध की स्थिति विधि व्यवस्था बहुत अच्छी चल रही है. इसके लिए सभी पुलिसकर्मियों को ढेर सारी बधाइयां देता हूं. हम लोग जो पुलिसकर्मी हैं सही मायने में समाज की सेवा करने राष्ट्र की सेवा करने के लिए बने हैं. क्योंकि हम लोग वेल ट्रेंड, वेल डिसिप्लिन होते हैं. इसलिए लोगों की उम्मीद भी हमसे इतनी ज्यादा रहती है.

कहा जिस कुख्यात की खोज वर्षो से की जा रही थी उसे पिछले वर्ष सलाखों के पीछे भेजा गया है. ये सब सभी के प्रयास संभव हो पाया है. टॉप टेन के अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. मौके आप डीएम श्याम बिहारी मीना, एसडीओ नीरज कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अमरकांत चौबे, डीएसपी अजय नारायण यादव आदि मौजूद थे.

114 पुलिस कर्मियों को दिया गया प्रशस्तिपत्र-उदाकिशुनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार, मधेपुरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव, पुलिस उपाधीक्षक अमरकांत चौबे, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष उदाकिशुनगंज जेपी चौधरी, पुलिस निरीक्षक सदर थाना अंचल मधेपुरा,अंचल पुलिस निरीक्षक मधेपुरा प्रेम कुमार, परिचारी प्रवर मधेपुरा जनक किशोर सिंह, गोपनीय शाखा पदाधिकारी सुबोध कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष बिहारीगंज अमित कुमार, आलमनगर उदय कुमार, कुमारखंड श्रीकांत शर्मा, ग्वालपाड़ा विजय पासवान, चौसा किशोर कुमार, पुरैनी मुकेश कुमार, ओपी अध्यक्ष फुलौत अनिल कुमार यादव, महिला थाना थानाध्यक्ष दीपमाला कुमारी, मधेपुरा अखिलेश कुमार, ओपी अध्यक्ष अरार रौशन कुमार, थानाध्यक्ष सिंहेश्वर अरुण कुमार, शंकरपुर सियावर मंडल, ओपी अध्यक्ष भतनी अरविंद कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष मुरलीगंज राजकिशोर मंडल सहित अन्य को प्रशस्तिपत्र दिया गया है.

विगत वर्ष मधेपुरा पुलिस के द्वारा की गई मुख्य उपलब्धियां : 

1. कुल गिरफ्तारी की संख्या- 4335

2. जेल भेजे गए अपराधियों की संख्या- 3369

3. जेल भेजे गए कुख्यात अपराधियों की संख्या- 287

4. बरामद देशी आग्नेयास्त्र की संख्या- 158

5. बरामद कुल कारतूसों की संख्या- 329

6. खोखा की संख्या- 17

7. उद्भेदित मिनिगन फेक्ट्री की संख्या- 02

8. दो पहिया बाइक की संख्या- 171

विज्ञापन

विज्ञापन

9. चार पहिया/ अन्य बड़ी वाहन की संख्या- 41

10. देशी शराब- 6260.1 लीटर

11. विदेशी शराब- 10510.158 लीटर

12. कफ सीरप- 1169.815 लीटर

13. ब्राउन शुगर- 4.100 ग्राम

14. हेरोइन स्मैक- 121.09 ग्राम

15. गांजा- 15.733 किलोग्राम

16. शराब बनाने वाला डेकची- 320

17. अपहृता- 60

18. मोबाइल- 108

19. नगद राशि- 677150 रुपया

20. वाहन चेकिंग में फाइन- 2061500 रुपया

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.