Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

फाइनेंस कर्मी से दो लाख के लूट मामले का हुआ उद्धभेदन, एक धराया

- Sponsored -

सिंहेश्वर, मधेपुरा/ थाना क्षेत्र के कटैया में अपराधियों ने आरोहण फाइनेंस कंपनी के कर्मी से हथियार के बल पर बाइक के डिक्की से दो लाख रुपए लूट कर फरार होने के मामले में थानाध्यक्ष सिंहेश्वर को बड़ी कामयाबी मिली है. इस बाबत थानाध्यक्ष अरूण कुमार ने बताया कि इस मामले मामले में बुढ़ावे के पिंटू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पिंटू कुमार ने बताया इस मामले में छह लोग शामिल है. घटना के बाद सभी आरोपी ने राशि का बंटवारा सहरसा के बिहरा में किया गया. जिसमें सभी को 25 हजार 300 की रकम मिली. लेकिन 15 हजार इलाज में और साढ़े पांच हजार का कोरेक्स पी गया.

पकड़ाए अपराधी के पास से चार हजार रुपए मिला हैं. इस घटना को अंजाम देने के लिए भैरवपुर पुल के पास दिन में ही रेकी किया गया. और शाम में इस घटना को अंजाम दिया.

थानाध्यक्ष ने बताया की छह में से तीन अपराधियों की पहचान हो गई है. बांकी बचे अपराधियों की भी शिनाख्त जल्द ही हो जायेगी. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

विज्ञापन

विज्ञापन

क्या था मामला : मालूम हो कि सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के रुपौली पंचायत अंतर्गत कटैया वार्ड नंबर सात में आरोहण फाइनेंस कंपनी के कर्मी खगड़िया जिला निरपुर पंचायत आराबाडी वार्ड नंबर 12 निवासी आदित्य राज को कटैया शर्मा टोला वार्ड नंबर छह में कलेक्शन का दो लाख रुपए लेकर निकला ही था. लगभग 200 मीटर आगे बांसबाड़ी के पास काले रंग के दो अपाची पर सवार छह अपराधियों ने हथियार के बल पर बाइक को रोक कर बाईक के डिक्की से दो लाख रुपया निकाल लिया था. और मोबाइल भी छिन कर लिया. जो फिर वही फेंक दिया और डराने के लिए हवाई फायर भी किया. जिसके बाद सभी फरार हो गया.

थाना क्षेत्र के कटैया से अज्ञात अपराधियों ने लगभग दो लाख रुपए की लूट कर ली. इस बाबत पीड़ित आरोहण फाइनेंस फील्ड स्टाफ खगड़िया जिला के नीरपुर आरबारी वार्ड संख्या 12 निवासी आदित्य राज ने बताया कि कटैया वार्ड संख्या छह शर्मा टोला से कलेक्शन कर अपने शाखा लौटने के क्रम में लगभग दो सौ मीटर ही गए थे कि इसी बीच अचानक दो काले रंग का अपाचे बाइक पर सवार छह की संख्या अज्ञात अपराधियों ने एकाएक उसे रोक लिया और फिर बैग को छीन लिया. जिसके बाद दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने चार राउंड गोलियां चला दी.

ब्रांच मेनेजर राकेश रंजन ने बताया कि जो बैग छीना गया है उसमें शाखा संबंधित जरूरी कागजात थे. वहीं थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही स्थल पर पहुंचा और छानबीन की गई लेकिन स्थल से कुछ भी नही मिला है. छानबीन की जा रही है हालांकि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.