Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज का लोगों ने किया विरोध

- Sponsored -

मधेपुरा/ मधेपुरा-पूर्णिया रेलखंड पर भिरखी रेलवे ढाला पर बन रहे रेल ओवरब्रिज का स्थानीय व्यवसायियों और फुटकर विक्रेताओं ने विरोध शुरू कर दिया है। रविवार को कर्पूरी चौक एवं सुखासन रोड के स्थानीय दुकानदार एवं फुटकर विक्रेताओं ने रेल समपार 90 बी पर बन रहे ओवरब्रिज के विरोध में कर्पूरी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया।

लोगों ने कहा कि शहर के वार्ड- 22 में एनएच-107 पर ओवरब्रिज बनकर तैयार है, जो पतरघट सड़क को जोड़ते हुए पूर्णिया की ओर जाती है। इसके बावजूद मधेपुरा-पतरघट मार्ग पर इस ओवरब्रिज का निर्माण समझ से परे है। लोगों ने कहा कि शहर में सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक बड़े वाहनों के प्रवेश पर नो एंट्री रहती है। बड़े वाहनों का परिचालन बायपास से होता है। इस ओवरब्रिज के निर्माण से जाम की समस्या और अधिक बढ़ेगी।

विज्ञापन

विज्ञापन

दुकानदारों का कहना है कि सांसद दिनेशचन्द्र यादव ने मधेपुरा में कहा था कि इस ओवरब्रिज के निर्माण में कोई निजी जमीन नहीं ली जाएगी, लेकिन टेंडर की प्रक्रिया होने के बाद अब ओवरब्रिज के लिए 10 से 12 और कहीं-कहीं 18 -22 फीट सड़क के दोनों किनारे निजी जमीन अधिग्रहण की बात सामने आ रही है। भू-अर्जन विभाग के अमीनों के द्वारा शनिवार को शहर में नापी की प्रक्रिया को शुरू भी की गई। जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

इन लोगों की मांग है कि ओवरब्रिज के जगह लाइट ओवर ब्रिज बनाया जाए, अन्यथा उग्र आंदोलन किया जाएगा।प्रदर्शन में अशोक कुमार, दीपक यादव, सुमन पोद्दार, अंकित कुमार मिश्रा, धीरेन गुप्ता, गुलजार हसन, रिशु सिंह, फैजान, रुद्र यादव, संजीत झा, योगेंद्र गुप्ता, दिशा गुप्ता, महादेव गुप्ता, शिवसागर महतो, सौरभ कुमार सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.