Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

चौसा में धूमधाम से आयोजित किया गया महावीर हनुमान जयंती,जयघोष से गुंजा मंदिर

👉साहित्यकार संजय कुमार सुमन ने कहा हनुमानजी शक्ति, भक्ति,सेवा और अटूट विश्वास के प्रतीक 👉 परिव्राजक चक्रधर मेहता ने कहा महावीर हनुमान जी की उपासना करने से व्यक्ति की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं

- Sponsored -

मधेपुरा प्रतिनिधि
मधेपुरा जिले के राधा कृष्ण मंदिर चौसा में बीते शाम महावीर हनुमान जयंती के आयोजन एक समारोह आयोजित कर किया गया। जिसका उद्घाटन गायत्री परिवार के परिव्राजक चक्रधर मेहता, समाजसेवी सत्यप्रकाश गुप्ता,डॉ मनोज कुमार मंडल,हरि अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम में घण्टो रामायण पाठ,हनुमान चालीसा पाठ एवं भक्ति गीत को प्रस्तुत किया गया।मंदिर में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। ‘जय सियाराम’, ‘रामलला की जय’ और ‘जय हनुमान’ की जयघोष से पूरा परिसर गूंज उठा।

समारोह को संबोधित करते हुए परिव्राजक चक्रधर मेहता ने कहा कि महावीर हनुमान जी की उपासना करने से व्यक्ति की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, साथ ही साधक को बल-बुद्धि वृद्धि का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। शास्त्रों के अनुसार हनुमान जी को आठ सिद्धियां व नौ निधियां प्राप्त हैं और वह वर्तमान में भी सशरीर धरती पर मौजूद हैं। यदि सच्चे प्रेम भाव से उनका स्मरण किया जाए, तो व्यक्ति के सभी कष्टों का निवारण होता है। इसलिए हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर न केवल घरों में बल्कि देशभर में बड़ी ही धूम-धाम से वीर बजरंगी की पूजा का भव्य आयोजन किया जाता है। इस दौरान सभी एक दूसरे से गले मिलकर शुभकामनाएं भी देते हैं।

विज्ञापन

विज्ञापन

साहित्यकार सह समाजसेवी संजय कुमार सुमन ने कहा कि हनुमान जन्मोत्सव पर श्रीराम और हनुमानजी का सच्चे मन से स्मरण करने से जीवन के सभी संकट दूर होते हैं। हनुमानजी शक्ति, भक्ति,सेवा और अटूट विश्वास के प्रतीक हैं।उनके आदर्शों को अपनाकर हमें समाज के विकास में भागीदारी निभानी चाहिए।”ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और एकता व भक्ति की भावना मजबूत होती है।


आयोजक मनोज शर्मा ने बताया कि हनुमानजी जन्मोत्सव पर मंदिर परिसर में रामायण पाठ, हनुमान चालीसा पाठ एवं भक्ति गीतों को प्रस्तुत किया गया।साथ ही हनुमान जी की पूजा-अर्चना कराकर आरती की। हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किये गए।इसके बाद भंडारे का आयोजन कर भक्तों के बीच प्रसाद वितरित किया गया।
मौके पर सुनील मुनका, शिक्षक जवाहर चौधरी, सुनील जायसवाल, आशीष कुमार,रवि पटवारी, कमल किशोर शर्मा, दिलीप कुमार,डॉक्टर अनंत कुमार शर्मा,सुनील कुमार शर्मा, देवांशु कुमार देव,डॉ पप्पू,चंद्रशेखर कुमार, डॉ संजय कुमार मंडल, मनोज जायसवाल, चितरंजन अग्रवाल, चंदन अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल,मनीष चौधरी जितेंद्र कुमार सुमन,चंदन पौद्दार, डिम्पल देवी,मनीष अकेला,गोपाल साह,पूजा शर्मा, पिंकी कुमारी,ललिता सुमन, खुशबू कुमारी,रंजना देवी,सुमन देवी,नूतन कुमारी,सुनीता देवी समेत दर्जनों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.