Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

मधेपुरा : ट्रिपल मर्डर मामले में 2 सुपारी किलर समेत 9 गिरफ्तार

- Sponsored -

मधेपुरा/ बीते दिन मधेपुरा में हुए ट्रिपल मर्डर कांड में बड़ा खुलासा हुआ है, जमीन विवाद में बड़े भाई ने ही छोटे भाई को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो सुटर, एक महिला समेत 9 को गिरफ्तार किया गया है।

दरअसल मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र के सकरपुरा गांव में बीते 18 दिसंबर को हुए ट्रिपल मर्डर की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है और इस चर्चित हत्याकांड में शामिल 2 सुटर व एक महिला समेत 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वही इस घटना में प्रयुक्त हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। घटना के पीछे मृतक सूर्यनारायण साह का उनके बड़े भाई रामनारायण साह से चल रहा जमीन विवाद था। इस बाबत आज मधेपुरा एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोसी प्रक्षेत्र के डीआईजी शिवदीप वामनराव लांडे के समक्ष एसपी राजेश कुमार ने बताया कि इस घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया है। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए मधेपुरा पुलिस के नेतृत्व में इस कांड के उद्भेदन एवं घटना में संलिप्त अपराधकर्मियो की गिरफ्तारी हेतु तीन टीमों का गठन किया गया। जिसमें प्रथम टीम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मधेपुरा के साथ थानाध्यक्ष, भर्राही, पु०अ०नि० मुकेश कुमार, पु०नि०-सह थानाध्यक्ष, मधेपुरा, राजकिशार मंडल एवं थाना के सशस्त्र बल को रखा गया। इस टीम का काम घटना के संबंध में आसूचना सकलन कर घटना एवं इसमें संलिप्त अपराधकर्मियों का पता कर गिरफ्तार करना था।

विज्ञापन

विज्ञापन

दूसरे टीम में तकनिकी सेल के पदाधिकारी पु०नि० सतेन्द्र मिश्रा एवं सिपाही धीरेन्द्र कुमार, प्रभात कुमार एवं अखिलेश कुमार को रखा गया, इसका कार्य तकनीकी आधार पर संलिप्त अपराधकर्मियों का ठिकानों का पता कर सहयोग करना था। तीसरे टीम में पुलिस उपाधीक्षक, परीक्ष्यमान आलोक कुमार के नेतृत्व में गठन किया गया। इनको एफएसएल टीम एवं डॉग स्क्वॉयड के साथ समन्वय बनाकर घटनास्थल पर वैज्ञानिक साक्ष्यों का संग्रहण करना था। तीनों टीमों ने संयुक्त रूप से 60 घंटो तक दिन-रात मेहनत कर घटना का सफलतापूर्वक उद्‌भेदन कर लिया तथा इस घटना में संलिप्त 9 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी।

गिरफ्तार अपराधियों में अमरेंद्र साह, रामनारायण साह, निरंजन साह, अभिषेक कुमार, बबलू साह, अमरजीत कुमार, चंदन देवी, विनोद कुमार और नीरज कुमार शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त दो देसी कट्टा,पाँच जिंदा कारतूस और पाँच मोबाईल भी बरामद किये हैं।

वहीं इस मामले को लेकर एसपी राजेश कुमार ने बताया कि इस घटना में संलिप्त अपराधकर्मी अमरेन्द्र साह (सुपारी किलर) तथा निरंजन साह पेशेवर अपराधकर्मी हैं इनके विरूद्ध पुर्व से ही अन्य थानों में कई जघन्य अपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अन्य का भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.