मो ० मुजाहिद आलम

विज्ञापन
कोसी टाइम्स@कुमारखंड,मधेपुरा
कुमारखंड थाना परिसर में सीओ आकांक्षा की अध्यक्षता और थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार के देखकर में आयोजित जनता दरबार में जमीन से संबंधित 6 फरियादी ने अपना कागजात लेकर पहुंचे। सीओ आकांक्षा ने जनता दरबार में पहुंचे। तीन फरियादियों के कागजात के बारी बारी के अवलोकन कर ऑन द स्पॉट निष्पदान किया। जबकि तीन नए मामले में दोनो पक्ष के फरियादियों को अगले जनता दरबार में उपस्थित होने के लिए राजस्व कर्मचारी को सूचना निर्गत करने का निर्देश दिया। मौके पर अंचलाधिकारी आकांक्षा, थानाध्यक्ष संजीव कुमार, राजस्व कर्मचारी अभिमन्यु कुमार, पीएलवी जितेंद्र कुमार, कृष्णा कुमार मौजुद थे।
Comments are closed.