Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

जय हो बीएनएमयू प्रशासन : प्रथम सेमेस्टर के सीसी 2 में पूछ लिया सीसी 4 का सवाल, परीक्षार्थी आ गये टेंशन में

- Sponsored -

मधेपुरा/ भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने बवंडर मिस्टेक किया है.  विश्वविद्यालय प्रशासन ने हड़बड़ी में गड़बड़ी कर दिया है. बीएनएमयू में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के दूसरे दिन यानी बुधवार को प्रथम पाली में आयोजित इकनॉमिक्स की परीक्षा हुई. इकनॉमिक्स की परीक्षा में विश्वविद्यालय प्रशासन से मिस्टेक हो गया. परीक्षा में सीसी-2 के प्रश्न पत्र में सीसी-4 का प्रश्न पूछ दिया गया था. हालांकि कि पूरे मामले की पुष्टि कोसी टाइम्स नहीं करता है, यह जांच का विषय है.

जानकारी के अनुसार प्रश्न पत्र पढ़ते ही परीक्षार्थियों के होश उड़ गये और थोड़े देर के लिए बीएनएमयू अंतर्गत तीनों परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों कश्मकश की स्थिति उत्पन्न हो गई थी कि, परीक्षा दें या ना दें. परीक्षार्थियों ने कहा कि एक तो उनलोगों को बीएनएमयू प्रशासन ने पढ़ने तक का समय नहीं दिया, ऊपर से जो थोड़ा कुछ गैस पेपर से पढ़ कर आए थे, वह भी बेकार हो गया. इस पूरे मामले में परीक्षार्थियों को बीएनएमयू प्रशासन से कार्रवाई की आश है, ताकि दोबारा ऐसी गलती ना हो.

प्रश्न पढ़ते ही इकनॉमिक्स के परीक्षार्थियों का उड़ गया होश- इकनॉमिक्स परीक्षा में सभी परीक्षा केंदों पर सीसी-2 का प्रश्न पत्र बांटा गया. प्रश्न पत्र बांटते एवं प्रश्न पढ़ते ही इकनॉमिक्स के परीक्षार्थियों का होश उड़ गया. परीक्षा सीसी-2 पेपर का होना था, प्रश्न पत्र के ऊपर में सीसी-2 ही लिखा हुआ था, लेकिन प्रश्न सीसी-4 का पूछा गया था. जिसके कारण सभी परीक्षार्थी परेशान एवं चिंतित हो गए. परीक्षार्थी दुविधा में पर गए कि अब वह क्या लिखे, उन्होंने तो सीसी-2 की तैयारी की थी. परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों ने कहा कि सारी गड़बड़ी कुलाधिपति को दिखाने के चक्कर में हुई है. जल्दबाजी में परीक्षा लेंगे तो यही हाल होगा.

केंद्राधीक्षकों ने अपने सूझबूझ से तत्काल परीक्षार्थियों को किया शांत- परीक्षा रद्द ना हो और मामला बाहर ना जाये, इसके लिए परीक्षा केंदों के केंद्राधीक्षकों ने अपने सूझबूझ से तत्काल परीक्षार्थियों को शांत किया एवं विश्वविद्यालय प्रशासन से वार्ता किया. जिसके बाद केंद्राधीक्षकों एवं शिक्षकों ने किसी तरह परीक्षार्थियों से वार्ता कर शांत कराया और परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को राजी करवाया. नाम ने बताने के शर्त पर एक छात्र ने यह भी कहा कि एक परीक्षा केंद्र पर तो एक शिक्षक ने तो यहां तक कह दिया कि जिस दिन सीसी-4 की परीक्षा होगी, उस दिन सीसी-2 का प्रश्न पूछ लिया जाएगा.

विज्ञापन

विज्ञापन

नामांकन व परीक्षा के बीच का समय मात्र 17 दिन- परीक्षार्थियों ने यहां तक कह दिया कि स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर का नामांकन ही चार जनवरी तक लिया गया है. जिसके बाद स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2024 की परीक्षा के लिए 13 जनवरी से 16 जनवरी तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा प्रपत्र भरा गया और विलंब शुल्क के साथ 17 जनवरी तक परीक्षा प्रपत्र लिया गया हैं. नामांकन के 17 दिन बाद ही यानि 21 जनवरी से कोई भी विश्वविद्यालय परीक्षा लेगी, तो उसका यही हाल होगा. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन के जल्दबाजी की स्थिति यह थी कि 21 जनवरी से परीक्षा होनी थी व 20 जनवरी के शाम तक परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के लिए परेशान होना पड़ा था.

इमेज बेहतर बनाने के लिए छात्रों को बनाया जा रहा है बलि का बकरा- परीक्षार्थियों ने बीएनएमयू प्रशासन पर आरोप लगाया कि 19 फरवरी को बीएनएमयू में आयोजित दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति सह राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान करेंगे. इस दौरान कहीं कुलाधिपति सह राज्यपाल बीएनएमयू कुलपति से सत्र नियमित को लेकर कुछ पुछ ना दे, इसलिए इतनी जल्दबाजी में सभी परीक्षाएं ली जा रही है. बीएनएमयू कुलपति प्रो डा विमलेंदु शेखर झा के निर्देश पर परीक्षा विभाग सत्र नियमितीकरण के नाम पर ताबड़तोड़ परीक्षायें ले रही है या यूं कहें कि राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान के सामने खुद की इमेज बेहतर बनाने के लिए छात्र-छात्राओं को बलि का बकरा बनाया जा रहा है.

इस सम्बन्ध में परीक्षा नियंत्रक शंकर मिश्र ने कहा कि इस मामले को लेकर किसी भी परीक्षार्थियों द्वारा लिखित शिकायत नहीं मिली है. छात्र नेताओं द्वारा फेसबुक एवं व्हाट्सएप पर लिखकर पोस्ट किया गया है. संबंधित विषय के परीक्षार्थी द्वारा लिखित शिकायत मिलने पर विश्वविद्यालय प्रशासन, प्रश्न पत्र को सिलेबस से मिलान करेगी. प्रश्न पत्र से सिलेबस का मिलान नहीं होने पर कुलपति के आदेशानुसार कार्रवाई की जायेगी.

 

साभार

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.