Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

एन0एच0 107 को ससमय पूरा करने का डीएम ने दिया निर्देश

- Sponsored -

मधेपुरा/ मंगलवार को जिला पदाधिकारी  विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में मिशन मार्ग अंतर्गत एन0एच0 106 एवं एन0एच0 107/ ग्रामीण कार्य प्रमण्डल, मधेपुरा/उदाकिशुनगंज/पथ प्रमंडल, मधेपुरा एवं बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, सहरसा की मासिक समीक्षात्मक बैठक जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार, मधेपुरा में आहुत की गई।

बैठक में जिलाधिकारी  द्वारा सभी कार्यो की समीक्षा की गई, जिसमें निदेश दिया गया कि मानसून से पहले सारे ब्रिज का कार्य पूर्ण करने एवं आरओबी का कार्य टाईम लाईन निर्धारित करते हुए पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

विज्ञापन

विज्ञापन

बैठक में एन0एच0 106 की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा बुढावे ब्रिज के गर्डर लॉन्चिंग का कार्य त्वरित गति से करते हुए मार्च के अंत ब्रिज के उपर से ट्रैफिक चालू करने करने का निर्देश दिया गया। साथ ही आर0ओ0बी0 के लेफ्ट सर्विस रोड का निर्माण कार्य 15 मार्च तक पूर्ण करने एवं राइट साईड का सर्विस रोड 15 अप्रैल तक पूर्ण करने हेतु मैनपावर बढ़ाकर कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देश दिया गया तथा ड्रेन निर्माण कार्य के मामलों के लिए प्रशासन से समन्वय बनाते हुए तीव्र गति निर्माण करने का निर्देश दिया गया।

एन0एच0 107 की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारी एवं कार्य एजेन्सी को ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, मधेपुरा/उदाकिशुनगंज की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी को पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देश के अनुपालन के बारे में जानकारी दी गई एवं जिलाधिकारी द्वारा नए बसावट को संपर्कता हेतु प्राक्कलन विभाग में समर्पित करना, अनुरक्षण हेतु चयनित पथों का प्राक्कलन विभाग में समर्पित करना एवं सभी निर्माण कार्य तीव्र को गति से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही आगामी लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के मद्देनजर रखते हुए सभी बूथों पर आवागमन में कोई कठिनाई नहीं हो इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में अपर समाहर्ता, आपदा शाखा मुकेश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, उदाकिशुनगंज एसजेड हसन, परियोजना निदेशक एनएच 106/107/ग्रामीण कार्य विभाग, मधेपुरा/उदाकिशुनगंज एवं पथ प्रमंडल, मधेपुरा, जिला भूअर्जन पदाधिकारी, मधेपुरा के साथ साथ अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित हुए।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.