• Desh Duniya
  • दिल गलती कर बैठा है…सुनते ही खुर्दा में दर्शक हुए बेकाबू, पूरी रात लोगों ने खूब लिया आनंद

    मो ०मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/कुमारखंड प्रखंड के प्रसिद्ध खुर्दा मेला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पूर्व सांसद सह जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मंगलवार की रात फीता काट कर किया ।मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष श्यामानंद प्रसाद, पूर्व विधायक रामचंद्र यादव सचिव विनोद यादव अन्य मौजुद थे। मौके पर श्री


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मो ०मुजाहिद आलम/कुमारखंड, मधेपुरा/कुमारखंड प्रखंड के प्रसिद्ध खुर्दा मेला में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पूर्व सांसद सह जाप सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मंगलवार की रात फीता काट कर किया ।मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष श्यामानंद प्रसाद, पूर्व विधायक रामचंद्र यादव सचिव विनोद यादव अन्य मौजुद थे।

    मौके पर श्री यादव ने कहा कि खुर्दा मेला इंसानियत, सामाजिक सद्भाव और आपसी भाईचारे का संदेश देती है। पूर्णिया और अररिया जिले के सीमा पर अवस्थित खुर्दा गांव में जिस मेला की शुरुआत किया गया है आप के सहयोग से किया था। मेला आज गंगा जमुनी तहजीब को जीवंत करते हुए हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक बनकर समाज में नई दिशा देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा मेला लगाने का उद्देश्य इस इलाके में आपसी भाईचारे और अमन चैन को बढ़ावा देना है।

    उन्होंने कहा मेला में आये हुए सभी युवा, भाई,माँ,बहन आप लोग शांति से मेला में सांस्कृतिक कर्यक्रम का आनंद ले पूरी रात आप के बीच कलाकरो द्वारा एक से बढ़कर एक गीत संगीत पेश करेगे।

    सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत के आईटम सांग के मशहूर डांसर नम्रता मल्लाह और बॉलीवुड और युवा दिलो के धड़कन फरहान साबरी के एक झलक पाने के लिए दर्शकों में गजब का उत्साह देखा गया। लाखों की संख्या में मौजूद दर्शकों को अपने सुरीली आवाज सेे में पूरी रात बांधे रखा। जैसे ही कलाकार स्टेज पर आये दर्शको ने तालिया बजाकर स्वागत किया।

    मुंबई के जाने-माने साबरी बैंड की पूरी टीम तबला मास्टर,ढोलक मास्टर अन्य कलाकार मेला में अपने सुर ताल से दर्शकों का मन मोह लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की आगज गायक फरहान साबरी ने अपनी सुरीली आवाज से पहला गीत भक्ति वंदना से किया ।

    बाद में दिल गलती कर बैठा है….  सुनते ही भीड़ बेकाबू होने लगी । मै निकला ओ गडले के ,लगावे ला जब तू लिपिस्टिक हिलेला सारा डिस्ट्रिक्ट पर लोगों ने खूब झूमा।प्लेबैक सिंगर शिल्पी कौर ने एक से बढ़कर एक पुराने और नए हिंदी गाने का प्रस्तुति दिया। गाने का बोल झुमका गिरा रे बरेली के बाजार में लोगों ने गाने पर खूब झूमा ।

    भोजपुरी, हिंदी सिनेमा साउथ सिनेमा में आइटम सॉन्ग के मशहूर डांसर वायरल गर्ल लाल घाघरा से मशहूर हुए नम्रता मल्लाह  स्टेज पर चढ़ते ही लोगों ने जमकर तालिया से स्वागत किया। आइटम सॉन्ग लाल घाघरा पर लोगों ने खूब झूमे। दिल्ली के डांसर शिल्पी दास अपनी बेहतरीन डांस से लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने एक से बढ़कर एक रिकॉर्डिंग डांस पर प्रस्तुत देकर कर लाखों की संख्या में भीड़ का दिल जीत लिया।

    सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार ने अपनी सुरीली आवाज में सभी कलाकारों का परिचय के साथ-साथ शेरो शायरी चुटकुले से दर्शकों का दिल जीत लिया।

    मौके पर मेला सचिव विनोद यादव, अध्यक्ष श्यामानंद प्रसाद,  मनोज यादव,कृष्ण कुमार यादव ,अरविंद कुमार यादव, राजेंद्र राजू ,गुड्डू यादव, राजीव बबलू ,मो इलियास ,रतन यादव ,रणधीर कुमार, मुखिया मो.गिलवान,मंटू कुमार सिंह ,रंजीत कुमार, मो.आलम,रत्न देव यादव,पिंटू यादव,सुशील यादव,युवा शक्ति प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कुमारखंड थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर उदय कुमार पुलिस पदाधिकारी के साथ दर्जनों पुलिस बल के जवान व चौकीदार तैनात नजर आए ।

    इस दौरान दर्जनों की संख्या में मेला कमेटी के युवा कार्यकर्ता कार्यक्रम को सफल व शांतिपूर्ण माहौल में कायम रखने के लिए लगातार भीड़ को नियंत्रण करते दिखे ।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।