• Others
  • समारोह आयोजित कर दी गयी विदाई,नवपदस्थापित सीओ का किया गया स्वागत

    लालमोहन कुमार@जानकीनगर,पूर्णिया प्रखंड संसाधन केंद्र बनमनखी के सभागार में विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी मो अहमद अली अंसारी ने की.आयोजित समारोह में हस्तांतरण के पश्चात निवर्तमान अंचल पदाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास को भावभीनी विदाई दी गयी. मौके पर स्थानांतरित अंचल पदाधिकारी श्री विश्वास को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    लालमोहन कुमार@जानकीनगर,पूर्णिया

    प्रखंड संसाधन केंद्र बनमनखी के सभागार में विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी मो अहमद अली अंसारी ने की.आयोजित समारोह में हस्तांतरण के पश्चात निवर्तमान अंचल पदाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास को भावभीनी विदाई दी गयी.

    मौके पर स्थानांतरित अंचल पदाधिकारी श्री विश्वास को पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर विदाई दिया गया और उनके स्वस्थ तथा दीर्घायु जीवन की कामना की गई तथा नवपदस्थापित सीओ संजीव कुमार का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया.

    गौरतलब है कि बनमनखी अंचल में पिछले चार वर्ष से पदस्थापित सीओ अर्जुन कुमार विश्वास का स्थानांतरण सारण जिला के मशरक अंचक में हुआ है.जबकि उसके स्थान पर अररिया जिला के फ़ारवीसगंज अंचल के सीओ संजीव कुमार ने बुधवार को अपना पदभार ग्रहण किया.

    उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसडीएम मोहम्मद अंसारी ने कहा कि मेरे तीन महिने के कार्यकाल में सीओ अर्जुन कुमार विश्वास के द्वारा किया गया कार्य सराहनीय रहा.इन्होंने अपने चार वर्ष के कार्यकाल में ऑनलाइन जमाबंदी,मोटेशन, राजस्व बसूली के मामले में सूबे में अव्वल रहने का रिकॉर्ड बनाया है.इसके अलावा इन्होंने विगत चार साल से बनमनखी अंचल अधिकारी रहते हुए बनमनखी को शिखर पर बिठाकर रखा था, जो काबिले तारीफ है. इस उपलब्धि के लिए उन्हें बरबस याद किये जाएंगे. उन्होंने उनके स्वस्थ और लंबी उम्र की कामना की.

    राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज ने सीओ श्री विश्वास को युवाओं का प्रेरणा स्रोत करार देते हुए कहा कि तबादला सरकारी नौकरी का एक अभिन्न अंग है. इससे सभी संबंधित जनों को रूबरू होना ही पड़ता है.खासकर सीओ साहब से मैने अल्प अवधि में बहुत कुछ सीखा है जिसे कभी नही भुलाया जा सकता है.राजस्व कर्मचारी मो एजाज आलम ने श्री विश्वास के कार्यशैली की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि इनके सरल स्वभाव, मृदुभाषी और कार्य के प्रति निष्ठा से बनमनखी वासी काफी प्रभावित रहे हैं.उन्होंने उनके सुखद जीवन की कामना की.

    पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार सम्राट ने कहा कि सीओ साहब किसी भी कार्य को सरल तरीके से हल करने में निपुण थे. खासकर गरीब, असहाय समेत सभी वर्ग के लोगों के हित रक्षक थे.स्थानांतरित सीओ अर्जुन कुमार विश्वास ने विदाई समारोह आयोजन के लिए आयोजकों को साधुवाद देते हुए कहा कि वे अनुमंडल पदाधिकारी समेत अंचल कर्मियों एवं अनुमंडल वासियों के अमिट सहयोग की ऋणी रहूंगा.उन्होंने कहा कि वे भारी मन से बनमनखी को अलविदा कह रहे हैं. उन्हें जो सम्मान, प्यार और पहचान यहां मिला वह उम्मीद से कहीं ज्यादा है. बनमनखी हमारे जेहन में खास स्थान रखेगा.नौकरी कैसे करना चाहिए यह बनमनखी ने मुझे बखूबी सिखाया है.जो मेरे लिए एक अलग उपलब्धि है. मैं विभागीय मदद के लिए बनमनखी के कुशल अनुमंडल पदाधिकारी मो अहमद अली अंसारी सर, डीसीएलआर मो. इमरान सर के अलावा तमाम पदाधिकारी व अधीनस्थ कर्मी,पत्रकार संघ बनमनखी के सभी सदस्य एवं आमजनों को जेहन से प्रणाम, सलाम और आदाब करता हूं. भविष्य में अगर किसी के कोई काम आ जाऊं, तो अपने – आपको सौभाग्यशाली समझूंगा.

    विदाई समारोह में राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज, निवर्तमान सीओ अर्जुन कुमार विश्वास, नए सीओ संजीव कुमार,राजस्व कर्मचारी मो एजाज आलम, दुर्गादत्त हेमरम,सत्यनारायण सोरेन,रमेश कुमार,अंबी कुमार राणा,अभिषेक कुमार,अमीन विवेक शर्मा,अंचल के प्रधान लिपिक अजय सिंह,अमन कुमार,हेड क्लर्क पवन कुमार राय,संजीव कुमार भारती, मिनहाज अली,पत्रकार संघ अध्यक्ष सह अधिवक्ता सुनील कुमार सम्राट आदि मौजूद थे.

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together