Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

सीबीएसई दसवीं परिणाम में दार्जलिंग पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया बेहतर प्रदर्शन

- Sponsored -

मधेपुरा/ आज सीबीएसई 10th और 12th बोर्ड का रिजल्ट प्रकाशित किया गया। दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के 114 बच्चे ने 10th बोर्ड की परीक्षा दी थी, जिसमें सभी बच्चों ने शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की है।

जानकारी देते हुए निदेशक किशोर कुमार ने बताया कि विद्यालय में सबसे अधिक 95% सृष्टि श्री पिता मुकेश कुमार गुप्ता ने अंक प्राप्त की, 90% से ऊपर सानिया शराफ, ऋषभ कुमार, उत्सव कुमार सिंह, जिया कुमारी, आस्था सिंह, पल्लवी दीक्षित, अमन कुमार, शिप्रा प्रिया, कुसुम लता शाह, निलेश कुमार, स्वाति प्रिया कुल 12 बच्चों ने अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं जिला का नाम रौशन किया है।

विज्ञापन

विज्ञापन

बताया 85% से 90% के बीच में 46 बच्चे ने सफलता प्राप्त किया है। दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा का यह पहला सीबीएसई बोर्ड बैच था, जिसमें बच्चों ने बेहतर अंक लाकर सभी शिक्षकों विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्राचार्य एवं अभिभावक का मनोबल ऊंचा किया है।

विद्यालय के प्रबंधन निदेशक किशोर कुमार एवं प्राचार्य डॉ वंदना कुमारी ने सफल बच्चों को मिठाइयां खिलाकर प्रोत्साहित किया। किशोर कुमार ने कहा कि 2021 में विद्यालय को सीबीएसई से मान्यता मिली और यह पहला बैच था जिसको लेकर काफी उम्मीदें थी बच्चों ने काफी मेहनत किया और उसकी सफलता से विद्यालय परिवार काफी प्रसन्न है। हम इन बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। साथ ही पूरे जिले एवं बिहार में सफल हुए सभी छात्र एवं छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान करते हैं।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Comments are closed.