• Employment & Exam
  • सीबीएसई दसवीं परिणाम में दार्जलिंग पब्लिक स्कूल के बच्चों ने किया बेहतर प्रदर्शन

    मधेपुरा/ आज सीबीएसई 10th और 12th बोर्ड का रिजल्ट प्रकाशित किया गया। दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के 114 बच्चे ने 10th बोर्ड की परीक्षा दी थी, जिसमें सभी बच्चों ने शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की है। जानकारी देते हुए निदेशक किशोर कुमार ने बताया कि विद्यालय में सबसे अधिक 95% सृष्टि श्री पिता मुकेश कुमार गुप्ता ने


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा/ आज सीबीएसई 10th और 12th बोर्ड का रिजल्ट प्रकाशित किया गया। दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के 114 बच्चे ने 10th बोर्ड की परीक्षा दी थी, जिसमें सभी बच्चों ने शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की है।

    जानकारी देते हुए निदेशक किशोर कुमार ने बताया कि विद्यालय में सबसे अधिक 95% सृष्टि श्री पिता मुकेश कुमार गुप्ता ने अंक प्राप्त की, 90% से ऊपर सानिया शराफ, ऋषभ कुमार, उत्सव कुमार सिंह, जिया कुमारी, आस्था सिंह, पल्लवी दीक्षित, अमन कुमार, शिप्रा प्रिया, कुसुम लता शाह, निलेश कुमार, स्वाति प्रिया कुल 12 बच्चों ने अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं जिला का नाम रौशन किया है।

    बताया 85% से 90% के बीच में 46 बच्चे ने सफलता प्राप्त किया है। दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा का यह पहला सीबीएसई बोर्ड बैच था, जिसमें बच्चों ने बेहतर अंक लाकर सभी शिक्षकों विद्यालय के प्रबंध निदेशक प्राचार्य एवं अभिभावक का मनोबल ऊंचा किया है।

    विद्यालय के प्रबंधन निदेशक किशोर कुमार एवं प्राचार्य डॉ वंदना कुमारी ने सफल बच्चों को मिठाइयां खिलाकर प्रोत्साहित किया। किशोर कुमार ने कहा कि 2021 में विद्यालय को सीबीएसई से मान्यता मिली और यह पहला बैच था जिसको लेकर काफी उम्मीदें थी बच्चों ने काफी मेहनत किया और उसकी सफलता से विद्यालय परिवार काफी प्रसन्न है। हम इन बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। साथ ही पूरे जिले एवं बिहार में सफल हुए सभी छात्र एवं छात्राओं को शुभकामनाएं प्रदान करते हैं।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।