मो0 मुजाहिद आलम@कुमारखंड,मधेपुरा
कुमारखंड मुख्य बाजार से शनिवार को पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान हीरो स्प्लेंडर बाइक के डिकी में रखे 37 बोतल प्रतिबंध कोडीन कप सिरप समेत बाइक को जप्त कर लिया। वहीं पुलिस के आने की भनक मिलते ही तस्कर मौके से फरार हो गया।
थानाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना मिला कि तस्कर प्रतिबंध कप सिरप बाइक के डिक्की में रखकर तस्करी के लिए जा रहे है।थाने के जमादार अनिल कुमार मय पुलिस फोर्स छापेमारी किया।छापेमारी के दौरान पुलिस के पंहुचने की भनक मिलते ही तस्कर फरार हो गया।वहीं बाइक के डिक्की में रखे 37 बोतल प्रतिबंध कप सिरप समेत बाइक को जप्त कर लिया गया है।जमादार अनिल कुमार के आवेदन के आलोक में थाने में तस्कर और बाईक मालिक के विरुद्ध केस दर्ज कर अग्रेतर समुचित कार्रवाई की जा रही है।