• Training & Workshop
  • प्रो देबज्योति देंगे मिलिट्री जवानों को लाइफस्किल ट्रेनिंग

    भागलपुर प्रतिनिधि/प्रो देबज्योति मुखर्जी को बिन्नागुडी मिलिट्री स्टेशन, जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल से अपने यूनिट मेंबर को लाइफस्किल ट्रेनिंग देने के लिए बुलाया गया है । प्रोफेसर देबज्योति कल गुरुवार रामनवमी के दिन जवानों को टीमवॉर्क और सकारात्मकता पर प्रशिक्षण देंगे । प्रोफेसर देबज्योति को इंडियन आर्मी अपने कैंप में समय समय पर बुलाती रहती है


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    भागलपुर प्रतिनिधि/प्रो देबज्योति मुखर्जी को बिन्नागुडी मिलिट्री स्टेशन, जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल से अपने यूनिट मेंबर को लाइफस्किल ट्रेनिंग देने के लिए बुलाया गया है । प्रोफेसर देबज्योति कल गुरुवार रामनवमी के दिन जवानों को टीमवॉर्क और सकारात्मकता पर प्रशिक्षण देंगे ।

    प्रोफेसर देबज्योति को इंडियन आर्मी अपने कैंप में समय समय पर बुलाती रहती है और लाइफस्किल सेशन कराती रहती है । दानापुर मिलिट्री कैंप में भी प्रोफेसर देबज्योति अक्सर जाते रहते हैं । विदित हो की प्रोफेसर मुखर्जी यूसुफ महेरअली सेंटर, मुंबई के सौजन्य से जम्मू कश्मीर भी जा चुके हैं और वहां के युवक तथा महिलाओं को लाइफस्किल ट्रेनिंग दे चुके हैं ।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।