• Others
  • बेहतर पुलिसिंग को लेकर निकाली गई सहभागिता बाइक रैली

    मधेपुरा ब्यूरो/पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय व सहयोग को मजबूत करने के लिए पुलिस दिवस के पहले दिन सोमवार को चौसा थाना पुलिस द्वारा जन सहभागिता बाइक रैली निकाली गई। इस बाबत थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि पुलिस दिवस का इस वर्ष थीम है जन जन की ओर बढ़ते कदम। पुलिस सम्पर्क


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा ब्यूरो/पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय व सहयोग को मजबूत करने के लिए पुलिस दिवस के पहले दिन सोमवार को चौसा थाना पुलिस द्वारा जन सहभागिता बाइक रैली निकाली गई।

    इस बाबत थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि पुलिस दिवस का इस वर्ष थीम है जन जन की ओर बढ़ते कदम। पुलिस सम्पर्क से समर्पण की भावना लिए और जनता की समस्याओं से अवगत होने के लिए बाइक रैली के माध्यम से जनता तक पहुच रही है। जिसमें थानाध्यक्ष किशोर कुमार,एसआई विनय शंकर प्रसाद, एसआई रविकांत कुमार, एएसआई श्रवण कुमार, एएसआई दिलीप सिंह एवं कर्मियों द्वारा मोटरसाइकिल से प्रखंड के विभिन्न गांव में घूम घूम कर स्थानीय लोगों से बेहतर पुलिसिंग के संबंध में सुझाव एवं सलाह मांगा गया। स्थानीय लोगों के द्वारा विभिन्न प्रकार के सलाह एवं सुझाव दिए गए। जिसपर कार्य करने हेतु थाना स्तर से एवं जिला मुख्यालय स्तर से कराने का प्रयास किया जाएगा।

    थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि पुलिसकर्मियों द्वारा निकाले गए रैली के दौरान लोगों को बताया गया कि सड़क दुर्घटना आगजनी मेडिकल इमरजेंसी को सहायता प्राप्त करने के लिए 112 नंबर इमरजेंसी गाड़ी को डायल करें। महिलाएं अपनी समस्याओं को रखने के लिए संकुचित रहती है लेकिन पुलिस उनसे अनुरोध करती है कि अपनी तमाम तरह की समस्याओं को पुलिस पदाधिकारियों के समक्ष रखें। उन्होंने साइबर अपराध जैसी दुर्घटनाओं को बारे में बताया कि इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि वह ठगी का शिकार न हो सके।

    इस मौके पर ग्रामीण पुलिस मृत्युंजय कुमार ,ग्रामीण पुलिस राजेश पासवान, ग्रामीण पुलिस रतन कुमार, ग्रामीण पुलिस मनोज कुमार पासवान, ग्रामीण पुलिस धर्मेंद्र कुमार, ग्रामीण पुलिस आशुतोष कुमार समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद थे ।

     

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together