Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

बिजली तार के चपेट में आने से युवक की मौत,परिवार में मचा कोहराम

- Sponsored -

राजीव कुमार@गम्हरिया,मधेपुरा

गम्हरिया थाना क्षेत्र के चंदनपट्टी वार्ड नंबर 9 में एक 23 वर्षीय युवक की मौत बिजली तार की चपेट में आने से हो गई ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक रघुनंदन कुमार अपने घर से 500 मीटर दक्षिण सड़क के किनारे बकरी चरा रहा था ।बकरी खेत मे चारा खा रही थी जबकि युवक सड़क के किनारे बैठा हुआ था। उसी दौरान 444 बोल्ट का जर्जर तार टूट कर नीचे जमीन पर गिर गया ।तार टूटकर गिरते ही घटना स्थल पर धुंआ धुंआ हो गया। विजली की चपेट में आने से तत्काल ही रघुनंदन कुमार 23 वर्ष की मौत घटना स्थल पर ही हो गया।आनन फानन में स्थानी ग्रामीणों एवं परिजनों के सहयोग से गम्हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। बताया गया कि मृतक युवक दो भाई था जिसमें यह छोटा था।

बताया गया कि जयप्रकाश मेहता का पुत्र रघुनंदन कुमार की मौत बिजली की चपेट में आने से हो गई है। युवक की कमाई से घर परिवार का भरण पोषण किया जाता था ।

विज्ञापन

विज्ञापन

घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थाना अध्यक्ष सतीश कुमार मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जवान बेटे की मौत से मां का हाल बुरा हो चुका है। मृतक से लपेट कर माँ रेखा देवी बार-बार बेहोस हो जा रही थी।माँ रेखा देवी के चीख पुकार से वहाँ मौजूद हर किसी के आँखों में आशु थे।युवक की मौत के बाद गांव में आक्रोश भी है और सन्नाटा भी है।

ग्रामीणों का कहना है कि कई बार हम लोगों के द्वारा बिजली विभाग को इस बारे में सचेत किया जा चुका है कि 444 वोल्ट का तार जर्जर अवस्था में है उन्हें अविलंब बदल दिया जाए। परंतु बिजली विभाग की लापरवाही के चलते तार को नहीं बदला गया। जिससे आज बड़ी घटना हो गई एक युवक की मौत हो गया है। ग्रामीणों ने कहा यदि बिजली विभाग के द्वारा मृतक को उचित मुआवजा नहीं दिया जाता है तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।

घटना की सूचना मिलते ही प्रखंड प्रमुख शशि कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश की और घटनास्थल से ही विद्युत विभाग के पदाधिकारियों से बात कर इस बात की जानकारी दी गई। इस संबंध में पूछे जाने पर गम्हरिया के विद्युत अभियंता ने बताया कि मैं छुट्टी पर हूं।

इस मामले में प्रभारी थाना अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है बिजली तार की चपेट में आने से 23 वर्षीय युवक की मौत हो गई है।तत्काल पुलिस के द्वारा लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया गया है आवेदन मिलने के उपरांत आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.