Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

युवती की गोली मारकर हत्या, पिता पर है आरोप

- Sponsored -

सिंहेश्वर,मधेपुरा/ थाना क्षेत्र के जजहट सबैला वार्ड संख्या दस में शनिवार के देर रात एक युवती के सर के उपरी भाग में गोली मार घायल कर दिया गया. जिसके बाद परिजनों के द्वारा आनन- फानन में घायल युवती को जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

इस बावत मृतिका जजहट सबैला वार्ड संख्या दस निवासी शिवराम साह कि 22 वर्षीय पुत्री बंदना कुमारी की मां चंदा देवी ने बताया कि मेरा पति शराबी है जो रोज शराब के लिए पैसों कि मांग किया करता था. पैसा नही देने या देर होने पर परिवार के सदस्यों के साथ गाली- गलौज व मारपीट पर उतारु हो जाता था. घटना से पूर्व कुछ दिनों से लगातार मारपीट को अंजाम दे रहा था. जिस दिन घटना घटी उस दिन भी सुबह में झगड़ा हुआ था और उसके बाद वह सो गया था. दिन में लगभग चार बजे जगने के बाद वह बाहर चला गया जो शनिवार देर रात लगभग दस बजे घर लौटा और परिवार के लोगों के साथ गाली- गलौज करने लगा. इस बात पर बेटी के द्वारा मुझे चुप कराकर सोने भेज दिया गया. कुछ देर बाद गोली चलने कि आवाज सुन कमरे से बाहर आयी तो पति सहित एक अन्य व्यक्ति को घर से भागते देखा.

वहीं बेटी को खुन से लथपथ जमीन पर गिरा देखा. गोली कि आवाज सुन आसपास के लोग भी आ गये और जल्दबाजी में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. घटना की खबर मिलते ही परिजनों सहित स्थानीय लोगों में गम का माहौल व्याप्त है. वही दुसरी तरफ थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि फर्दबयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि फर्द बयान के आलावा भी कई विन्दुओं पर जांच कि जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

विज्ञापन

विज्ञापन

युवती पर ही थी घर की जिम्मेदारी-मृतिका बंंदना की मौत के बाद परिजन सहित स्थानीय लोगों में काफी चिन्ता जगी हुई है कि अब इस परिवार का क्या होने वाला है. परिजन व स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतिका बंदना पर ही पुरे परिवार की जिम्मेदारी थी. लोगों ने यह भी बताया कि मृतिका लगभग छह माह पहले ही दिल्ली से वापस आयी थी. और अपने परिवार को संवारने में जुटी हुई थी. दिल्ली में निजी कंपनी में कार्य कर पैसे जूटाकर अपने घर आयी थी. यहां पहुंचने के सबसे पहले अपने घर बनाया. इसके साथ- साथ अपने भाई बहन की पढाई लिखाई, बीमार मां का इलाज करवा रही थी. इससे पूर्व दिमागी बीमारी से गुजर रही मां को दिल्ली बुलाकर एक बड़ा जटील आपरेशन भी करवाया था.

घर में रोज होता था अनबन- मृतिका के घर की माली स्थिति खराब होने व शराबी पिता के कारण लगभग पांच वर्ष पूर्व बंदना अपनी बुआ के साथ कमाने के लिए दिल्ली चली गयी. जहां उसने लगातार पांच वर्ष दिन रात मेहनत कर धन संग्रह किया. इस बीच अपने परिवार को परिवारिक खर्च के लिए भी हर माह रुपये भेजती रही. घर परिवार ठिक ढंग से चल रहा था लेकिन एक कमजोरी शराबी पिता थे. जिनके वजह से उसकी मां पिता सहित पुरे परिवार में लगभग रोज अनवन होती रहती थी. कई बार तो शराब के लिए पैसे की मांग को लेकर मारपीट तक नौबत आ जाता था. जब बंदना दिल्ली से घर आयी तो उसके शराबी पिता उससे भी बराबर पैसा की मांग करते रहते थे. घटना से पूर्व लगभग सभी दिन पैसे देती रही. घटना के दिन पैसों के लिए घर में कुछ ज्यादा बहस हो गयी. जिस वजह से घटना के दिन पैसे पिता को नही दी गयी. जिसपर उसके पिता काफी गुस्से में थे.

अपनी शादी कि कर चुकी थी पुरी तैयारी- जजहट सबैला वार्ड दस निवासी मृतका बंदना कुमारी पिछले पांच वर्षों में जितना धनसंग्रह किया था. उसे धीरे धीरे घर बनाने सहित अन्य कार्यो में लगा रही थी. इस बीच परिवार वालों के द्वारा उसकी शादी तय की गयी. तय शादी के कारण बन रहे घर को अंतिम रुप दे दिया गया था. क्योंकि अगले सप्ताह उसका छैका होना था. परिजनों ने यह भी बताया कि बंदना अपनी शादी को लेकर काफी उत्साहित थी. उसने खुद से ही शादी में उपयोगी जेवरात, चुड़ी, लहंगा, कपड़े, वर्तन, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक, सहित अन्य सामानों की खरिददारी लगभग पुरी कर ली थी. बताया कि छेका के बाद मई माह में बंदना की शादी होनी थी लेकिन ऐसा हो नही पाया.

घटना के बाद पिता अबतक लापता-एक तरफ जहां पुलिसिया अनुसंधान कई बिन्दुओं पर की जा रही है. वहीं घटना के बाद से मृतका के पिता शिवराम साह लापता है. वहीं पुलिस के द्वारा मृतका के घर की गहन जांच की गयी. जिसमें पुलिस को एक गोली का खोखा, काफी मात्रा में टुटे हुए बाल सहित कई अन्य समाने मिली है. जिसकी जांच की जा रही है. ग्रामीणों की माने तो मृतका के पिता पुलिस के भय से भागे हुए है.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.