Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

सत्य की परख करने के लिए आध्यात्म जरूरी है-संघ प्रमुख मोहन भागवत

मोहन भागवत भागलपुर के कुप्पाघाट स्तिथ महर्षि मेंही आश्रम के लोकार्पण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे

- Sponsored -

भागलपुर ब्यूरो/ संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि लोग अपने देश के प्रति एकता और अखंडता को बनाए रखें और भारत मां के सम्मान में युवा अपना समय दें। उन्होंने कहा कि सत्य की परख करने के लिए आध्यात्म जरूरी है।

मोहन भागवत आज शुक्रवार को भागलपुर के कुप्पाघाट स्तिथ महर्षि मेंही आश्रम के लोकार्पण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। वे ऐतिहासिक कुप्पाघाट में सद्गुरु निवास लोकार्पण समारोह में पहुंचे।उनके साथ आचार्य किशोर कुणाल भी थे।तय कार्यक्रम के तहत सद्गुरू निवास का लोकार्पण किया गया।आचार्य महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज, मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संचालक मोहन भागवत और विशिष्ट अतिथि के रूप में महावीर स्थान न्यास समिति पटना के आचार्य किशोर कुणाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और नारियल फोड़कर उद्घाटन किया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोहन भागवत ने कहा कि सामान्य लोग अहंकार के सहारे ही जीवन जीते हैं लेकिन अगर अहंकार निकल गया तो सब कुछ समाप्त माना जाता है। अहंकार किसी के लिए भी ठीक नहीं हैं, मैं ही सबकुछ हूं ऐसा अहंकार गलत है।

विज्ञापन

विज्ञापन

किशोर कुणाल ने बताया कि महर्षि मेंही के धरती पर आने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने परमहंस जी को नमन किया। उनके जीवनी पर बताते हुए कहा कि उन्होंने सभी को एक करने का काम किया है। उन्होंने बताया कि परमहंस जी ने कई चीजों पर अध्ययन किया था। सभी लोगों को साथ चलने के राह को भी बताया था। वो उत्तर भारत के सबसे बड़े संत थे।

मोहन भागवत राजधानी एक्सप्रेस से नवगछिया स्टेशन पहुंचे, जहां लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। उसके बाद वे नवगछिया से विक्रमशिला पुल होते हुए भागलपुर के कुप्पाघाट पहुंचे थे।मोहन भागवत के आगमन को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर पूरी तैयारी की गई थी। 78 सीसीटीवी कैमरे के द्वारा निगरानी रखी जा रही थी। उनकी सुरक्षा को लेकर 300 अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई थी।

सभी अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों के कुप्पाघाट परिसर में आते ही पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज के निवास का लोकार्पण हुआ। फिर सद्गुरु महर्षि मेंही परमहंस जी महाराज की जीवनी पर आधारित फीचर फिल्म के पोस्टर का अनावरण किया गया।

इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए कुप्पाघाट के मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया था। स्थानीय पुलिस बल और अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।कुप्पाघाट के प्रवेश द्वार से जो भी अंदर जा रहा था उसकी जांच की जा रही थी उसके बाद अंदर प्रवेश कराया जा रहा था।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.