Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

भगवा रंग में रंगा मधेपुरा, जय श्री राम के उद्घोष से गूंजा शहर, निकाली गई भव्य शोभायात्रा

- Sponsored -

बबलू कुमार@कोसी टाइम्स,मधेपुरा

मधेपुरा में रामनवमी को लेकर गुरुवार को पूरा शहर भगवा रंग से रंग चुका था. हर तरफ जय श्रीराम के नारे लग रहे थे. राम भक्तों द्वारा शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी. शोभायात्रा में हजारों की तादाद में युवाओं, श्रद्धालुओं एवं महिलाओं ने हिस्सा लिया. बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहे युवाओं ने जय श्री राम के उद्घोष का जम कर नारा लगाया. इस दौरान शोभायात्रा के दौरान बड़ी तादाद में युवा बाइक पर सवार होकर जुलूस की शक्ल में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निकले और जय श्रीराम के नारों से पूरा शहर गुंजायमान होता रहा. श्रद्धालुओं के हाथों में झंडे भी लहराते रहे. झांकी में शामिल लोग कोई राम तो कोई हनुमान का वेश धारण कर बाजार वासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा.
श्रद्धालुओं के साथ-साथ सभी दल के नेताओं ने भी दिखाई अपनी मौजूदगी 
जिला मुख्यालय के लगभग सभी मंदिरों से निकाली गई शोभा यात्रा में कई संगठनों एवं बच्चों द्वारा राम, सीता हनुमान का वेश धारण कर कई झांकिया पेश की गई. शोभा यात्रा शहर के सुभाष चौक, पुरानी कचहरी बाजार, पूर्णिया गोला चौक, कर्पूरी चौक, स्टेशन रोड, भिरखी बाजार, थाना चौक, कॉलेज चौक, पुरानी बस स्टैंड, नई बस स्टैंड समेत पूर्वी एवं पश्चिमी बायपास रोड होते हुए घूम-घूमकर पूरे बाजार में जयकारा लगाया गया. इसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान श्रद्धालुओं के साथ-साथ सभी दल के नेताओं ने भी अपनी मौजूदगी दिखाई. पारंपरिक हथियार से लेस शोभा यात्रा में युवकों द्वारा जय श्रीराम के गगन भेदी नारे लगाये गये. जगह-जगह शोभा यात्रा का लोगों ने स्वागत किया.
शोभा यात्रा में किसी ने दिखाई लठ बाजी तो किसी ने तलवारबाजी 
शोभा यात्रा को देखने के लिये पास के गांव के सैकड़ों लोग भी पहुंचे थे. नगरवासीयों ने अपने धर के आगे साफ-सफाई पहले से ही कर रखी थी. जैसे-जैसे शोभा यात्रा आगे बढ़ता गया हजारों श्रद्धालुओं का हुजुम शोभा यात्रा में शामिल होकर भव्य शोभा यात्रा का रूप देते गये. शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं ने जमकर सहयोग किया एवं लगातार जय श्री राम के जयकारें लगाते रहे एवं युवा वर्ग के श्रद्धालु श्रीराम के धुन पर लगातार थिरकते रहे. शोभा यात्रा के दौरान पारंपरिक तौर पर बैंड पार्टी, नगारा एवं एवं संथाली नृत्य का उपयोग किया गया. जो काफी मनमोहक दृष्य लग रहा था. युवाओ का अलग अलग रुप दिख रहा था. कोई लठ बाजी दिखाते तो कोई तलवार बाजी दिखा रहे थे.
महिलाओं ने दिखाया नारी शक्ति का प्रदर्शन 
शोभा यात्रा के दौरान महिलाओं ने भी नारी शक्ति का खूब प्रदर्शन किया. इस वर्ष रामनवमी के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा में महिलाओं एवं युवतियों की भी काफी भीड़ देखी गई. महिलाओं एवं युवतियों द्वारा लगातार जय श्रीराम के नारे लगाये गये. साथ हीं नगारों के धुन पर थिरकते रहे. महिलाओं एवं युवतियों ने भगवा वस्त्र धारण करें शोभा यात्रा में शामिल हुई.

विज्ञापन

विज्ञापन


शोभायात्रा में सुरक्षा के थे पुख्ते इंतजाम, अधिकारी स्वयं कर रहे थे निगरानी 
रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया था. सभी चौक-चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल एवं कमांडो तैनात किये गये थे. शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं राम भक्तों एवं महिलाओं को कोई परेशानी ना हो इसके लिए लगातार पुलिस वाहन से गश्ती कर रही थी. जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार स्वयं सभी गतिविधियों पर नजर बनाये हुये थे. वहीं सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार एवं सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव शहर में लगातार गश्ती कर रहे थे. सदर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार समेत कई अधिकारी शोभायात्रा के साथ पैदल मार्च कर रहे थे. जबकि कमांडो हेड विपिन कुमार के नेतृत्व में कमांडो टीम मोटरसाइकिल से शोभा यात्रा की निगरानी कर रहे थे. शोभा यात्रा पर निगरानी बनाए रखने के लिए वीडियोग्राफी भी कराई जा रही थी. इसके लिए जगह जगह कैमरामैन एवं ड्रोन की व्यवस्था की गई थी.


मान्यताओं के अनुसार किया गया पूजा-अर्चना के साथ ध्वजारोहण
जिले में रामनवमी पूजा को लेकर खास चहल-पहल देखी गयी. इस मौके पर मंदिरों में भगवान राम एवं भक्त हनुमान की लोगों ने अपनी मन्नतों के साथ पूजा-अर्चना की. श्रद्धालुओं ने अपनी मान्यताओं के अनुसार मंदिरों एवं घरों में पूजा-अर्चना के साथ ध्वजारोहण किया गया. वहीं व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठान में वसना पूजन किया. रामनवमी के अवसर पर भक्तों ने अपने भगवान राम की पूजा-अर्चना में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. मंदिरों में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर ध्वजारोहण किया. इस मौके पर दूर-दराज से आये श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर ध्वजारोहन में अपना योगदान दिया.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.