Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल चौसा में होली मिलन समारोह का आयोजन

👉🏻थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा होली पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत है 👉🏻संघ के संरक्षक सत्य प्रकाश गुप्ता विदुर जी ने कहा होली मेल मिलाप का त्यौहार है और सभी को प्रेम और सौहार्द के साथ यह त्यौहार मनाना चाहिए।

- Sponsored -

मधेपुरा ब्यूरो/जिले के चौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल परिसर में आज होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।जहां पर सभी उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर बड़े धूम धाम के साथ होली से पहले होली का त्योहार मनाया। जिसमें आने वाले सभी आगंतुकों का गुलाल लगाकर माला एवं टोपी पहनाकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में चौसा थाना अध्यक्ष किशोर कुमार भी उपस्थित थे।


समारोह को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने आमलोगों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली पर्व सादगी के साथ हर्सोल्लास एवं आपसी भाई चारे के साथ मनाएं।होली पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत है इसलिए बुराई को मिटाने में सहयोग की अपेक्षा है। स्थानीय प्रसाशन आपके साथ है।होली के दिन अश्लील गाने बजाने, डीजे बजाने पर पूर्ण रूपेण प्रतिबंध रहेगा।होली के दिन पुलिस सादे लिवास में हरेक चौक चौराहों पर घूमेगी।अश्लील गाने बजाने वाले एवं डीजे बजाने वाले पर पुलिस कार्यवाही करेगी।


साहित्यकार संजय कुमार सुमन ने कहा कि रंगों का पर्व होली में लोग एक दूसरे को रंग व गुलाल का प्रयोग कर के खुशी मानते हैं।होली पर्व आपसी सौहार्द के बीच पुरानी गलतियों को भुलाकर एक-दूसरे से गले मिलने का त्योहार है। होली का पर्व सौहार्द का पर्व है।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सामाजिक शैक्षणिक कल्याण संघ के उपाध्यक्ष मनोज शर्मा ने होली के ऐतिहासिक पक्ष को रखते हुए कहा कि इस पर्व का सनातन धर्म में अलग ही पहचान है, जो होलिका, हिरण्यकशिपु तथा प्रह्लाद की कहानी के माध्यम से भगवान में आस्था व विश्वास जगाता है तथा अपनी भक्ति पर सच्चाई के साथ अंतिम क्षण तक डटे रहने को प्रेरित करता है।

विज्ञापन

विज्ञापन

संघ के संरक्षक सत्य प्रकाश गुप्ता विदुर जी ने कहा कि होली भाईचारे का त्यौहार है जिसे हम उत्साह और मन के साथ मनाते हैं। होली के त्योहार पर हम सबके घर नहीं पहुंच सकते हैं।होली मेल मिलाप का त्यौहार हैऔर सभी को प्रेम और सौहार्द के साथ यह त्यौहार मनाना चाहिए।


मौके पर अशोक कुमार, जवाहर चौधरी, सांसद प्रतिनिधि कुंदन कुमार बंटी,श्रवण कुमार सुमन निलेश कुमार, अमित कुमार डॉन, आशीष कुमार जॉन,जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के निदेशक आशीष कुमार,दीपक कुमार, राजकिशोर यादव, जयप्रकाश शर्मा, अमित कुमार, घनश्याम कुमार, निबोध कुमार पासवान, सुनील कुमार, कुणाल किशोर मीणा, रामानुज कुमार, डायमंड विश्वकर्मा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.