Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

कन्या मध्य विद्यालय चौसा में बाल संसद का गठन

काजल कुमारी बनी प्रधानमंत्री तो संध्या कुमारी बनी उपप्रधानमंत्री

- Sponsored -

मधेपुरा ब्यूरो/जिले के कन्या मध्य विद्यालय चौसा में बच्चों का ज्ञान बढ़ाने के लिए बाल संसद का गठन किया गया। बाल संसद के गठन को लेकर आयोजित आमसभा की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय पासवान ने की।
बाल संसद के पूर्व शिक्षक संयोजक संजय कुमार सुमन ने बच्चों के बीच विस्तार से बाल संसद के कार्यों एवं गठन की प्रक्रिया पर विस्तृत रूप से जानकारी दी।उन्होंने कहा कि बाल संसद विद्यालयों के बच्चों का एक मंच है जहां वे अपने विद्यालय समाज, परिवार, स्वास्थ्य शिक्षा आदि पर खुलकर बात करते हैं।
इसके बाद छात्राओं को लोकतंत्र के महत्व को समझाने और विद्यालय प्रबंधन में अपनी भागीदारी निभाने के लिए बाल संसद का गठन प्रत्यक्ष मतदान से कराया गया। स्कूल की साफ-सफाई, ससमय प्रार्थना सभा का आयोजन, सुचारू व नियमित ढंग से मध्याह्न भोजन का संचालन, खेल-कूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम के सफल आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए छात्राओं को छह समूह में बांटा गया है। प्रत्येक समूह से दो-दो प्रतिनिधि चुने गए। योग्यता को देखते हुए मंत्रीमंडल के सदस्यों के बीच विभागों का बंटवारा किया गया।
कौन कौन बनी मंत्री
बाल संसद के प्रधानमंत्री के रूप में वर्ग आठ की काजल कुमारी,उप प्रधानमंत्री के रूप में वर्ग सात की संध्या कुमारी, शिक्षा मंत्री सह मीणा मंत्री के रूप में वर्ग आठ की अंशु कुमारी, उप शिक्षा मंत्री सह मीणा मंत्री के रूप में वर्ग सात की लक्ष्मी कुमारी, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री के रूप में वर्ग आठ की एकता कुमारी, उप स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री के रूप में वर्ग छह की आलिया सानी,जल एवं कृषि मंत्री के रूप में वर्ग आठ की लूसी कुमारी, उप जल एवं कृषि मंत्री के रूप में वर्ग सात की सोनाक्षी कुमारी, पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्री के रूप में वर्ग आठ की गुंजन कुमारी, उप पुस्तकालय व विज्ञान मंत्री के रूप में वर्ग सात की वर्षा कुमारी, बाल सुरक्षा मंत्री के रूप में वर्ग आठ की खुशी कुमारी,उप बाल सुरक्षा मंत्री मुस्कान खातून,संस्कृति एवं खेल मंत्री के रूप में वर्ग सात की रिया कुमारी,उप संस्कृति और खेल मंत्री के रूप में वर्ग पांच की छोटी कुमारी का चुनाव किया गया।
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक हकीम उद्दीन, गोविदा कुमार, प्रतिभा गुप्ता,बिदु कुमारी, संजीवानंद, उमेश प्रसाद यादव, शुभम कुमारी, पुरुषोत्तम कुमार, विभा कुमारी, विदुला कुमारी, रेहाना खातून समेत सैकड़ों की संख्या में विद्यालय की छात्राएं उपस्थित थीं।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक विजय पासवान ने बताया कि स्कूल के सभी कार्यों को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए बच्चों की आवश्यकता महत्वपूर्ण होती है। इनके अन्दर अगर अभी से अपने कर्तव्य के प्रति बोध हो जाए तो ये सब अपने जीवन में आगे जाकर जरूर कामयाब होंगे। इसी उद्देश्य से बाल संसद का गठन किया गया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.