Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

समारोह आयोजित कर प्लस टू के छात्र छात्राओं को दी गई विदाई

- Sponsored -

राजीव कुमार@गम्हरिया,मधेपुरा

गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय के भागवत चौक स्थित हायर एजुकेशन के लिए चर्चित फाउंडेशन क्लासेस में रविवार को समारोह आयोजित कर प्लस टू के बच्चों को मेडल देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई की गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित के साथ की गई ।

दीप प्रज्वलित कार्यक्रम जिला परिषद प्रतिनिधि प्रो डॉ रवि शंकर उर्फ पिंटू यादव, सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवचंद्र प्रसाद यादव भेलवा पंचायत के पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि नरेंद्र यादव , शिक्षक सह कवि दीपक कुमार सोनी फाउंडेशन क्लासेज के डायरेक्टर सह प्राचार्य प्रोफेसर सुरेश कुमार, समाजसेवी डॉ प्रदीप कुमार मेहता के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।

विज्ञापन

विज्ञापन

कार्यक्रम में मौजूद प्लस टू के बच्चों को संबोधित करते हुए जिला परिषद प्रतिनिधि प्रो डॉ रवि शंकर उर्फ पिंटू यादव ने  छात्र छात्राओं को विजयश्री का आशीर्वाद दिया और  कहा फाउंडेशन क्लासेज के छात्र एवं छात्राओं पर गम्हरिया के लोगों को नाज है। यहाँ के बच्चे परचम लहराते आए हैं। इस बार की परीक्षा में भी परचम लहराएंगे ।जिला परिषद प्रतिनिधि के द्वारा फाउंडेशन क्लासेस के डायरेक्टर सह प्राचार्य को धन्यवाद दिया और कहा कि इस सुदूर देहाती इलाके में रहकर  खासकर छात्राओं को साइंस की पढ़ाई कराई जाती है ।फाउंडेशन क्लासेस के द्वारा महिला सशक्तिकरण को मजबूत की जा रही है। जिससे सुखद अनुभूति मिलती है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अरविंद कुमार प्रभाकर ने कहा कि गम्हरिया के शिक्षाविदों और जनप्रतिनिधियों को इस ओर ज्यादे ध्यान देने की जरूरत है कि इस ग्रामीण इलाके में हायर एजुकेशन के लिए खासकर छात्राओं को अच्छी शिक्षा मिल जाती है जिन्हें बाहर जाने की आवयश्कता नहीं पड़ती है।वक्ताओं ने कहा की शैक्षणिक संस्थानों में इस तरह के आयोजन से बच्चों में सामाजिक और व्यवहारिक ज्ञान मिलता है और बच्चों का मनोबल भी बढ़ता है।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिक्षक सह कवि दीपक कुमार सोनी ने वच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़कर नौकरी में चला जाना ही लक्ष्य नहीं रहना चाहिए।पढ़कर समाज को बदलने की कोशिश होनी चाहिये।यदि छात्राएं शिक्षित होंगी तो समाज और परिवार में परिवर्तन होना तय है।समाज जरूर बदलेगा।कार्यक्रम में फाउंडेशन क्लासेस के शिक्षक सिकेन्द्र कुमार, डायरेक्टर प्रो सुरेश कुमार सहित सभी शिक्षक एवं कई शिक्षाविद एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.