उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार अगर सत्ता में पहुंचे हैं तो उसमें राजद के लोगों को योगदान नहीं है. इसके लिए समता पार्टी से लेकर जेडीयू तक ढ़ेर सारे लोगों ने अपनी कुर्बानी दी है. ऐसे तमाम लोगों को किनारा कर दिया गया है. राजद के साथ जाने के बाद पार्टी लगातार कमजोर होती जा रही है. राजद के लोग लगातार कह रहे हैं कि नीतीश कुमार की डील हुई है. ऐसे में जिन लोगों ने नीतीश को सत्ता तक पहुंचाया उनके मन में कई सवाल है कि क्या डील हुई है. नीतीश कुमार को तत्काल उस डील की जानकारी देनी चाहिये.

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने एक सामाजिक संगठन के बैनर तले जगदेव प्रसाद की जयंती मनाने का फैसला लिया है. 2 फरवरी को बिहार के हर जिले में ये कार्यक्रम होगा. पत्रकारों ने जब पूछा कि पार्टी ने कहा कि दूसरे संगठन से कार्यक्रम करने पर कार्रवाई होगी तो कुशवाहा ने कहा कि अगर जगदेव प्रसाद की जयंती मनाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी तो इसे बिहार के लोग देखेंगे. बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा के जगदेव प्रसाद जयंती के जवाब में जेडीयू ने भी जयंती समारोह मनाने का फैसला लिया है.

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वे अब भी नीतीश कुमार से आग्रह कर रहे हैं कि वे पार्टी की बैठक बुलायें. उसमें इस बात पर चर्चा हो कि पार्टी कैसे कमजोर हो रही है. मैं वहां सारी बातें तथ्यों के साथ बताने को तैयार हूं. मैं बताऊंगा कि कैसे पार्टी के नेता-कार्यकर्ता पीड़ा में हैं.