बबलू कुमार/ मधेपुरा/मधेपुरा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार दिनेशचंद्र यादव ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पूरे देश में माहौल एनडीए गठबंधन के पक्ष में है। मतदाता ही चार सौ के पार का नारा बुलंद कर रही है।उनके गृह जिला सहरसा में विरोध होने के सवाल को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि कोई एक आदमी विरोध करता है तो उसका किया मतलब है। श्री यादव ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लोग एनडीए गठबंधन के साथ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों से खुश हैं।उन्होंने कहा कि मधेपुरा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से हमारी जीत पक्की है मतदाता एकजुट हो चुकी है।