Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

बाबा विशु मेले का शिक्षा मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन

👉बाबा विशु की महिमा है अपरंपार,राज्य सरकार शीघ्र करेगी पर्यटन स्थल की घोषणा- शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर यादव

- Sponsored -

मधेपुरा ब्यूरो/चौसा प्रखंड के पचरासी स्थल स्थित पांच दिवसीय राजकीय मेला का सूबे के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया।समारोह की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन ने की।

समारोह को सम्बोधित करते हुए शिक्षा मंत्री प्रो चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि पचरासी स्थल में बाबा विशु 425 साल पूर्व भागलपुर से आए थे।बाबा विशु की महिमा अपरंपार है।श्रद्धालुओं में बाबा विशु के प्रति गहरी आस्था है।पचरासी स्थल को शीघ्र ही राज्य सरकार पर्यटन का दर्जा देगी।इसमें कोई कोताही नही बरतेगी।उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारा सबसे बड़ा हथियार है।कोई भी गरीब का बच्चा शिक्षा से कदापि वंचित नही रहेगा।


प्रो चन्द्रशेखर ने कहा कि हम सभी को श्रीराम,श्रीकृष्ण के विचारों एवं पद चिन्हों पर चलें तो हमारे बीच से नफरत भाग जाएगा।भगवान कभी किसी जाति के दास नही हुए।श्रीराम,श्रीकृष्ण के सपनों का साम्राज्य बनाना है तो आपस में अमन चैन स्थापित तो करना ही है।उन्होंने कहा कि ज्ञान के प्रतीक है बाबा अम्बेडकर।अम्बेडकर साहब के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है।दुनिया को लोकतंत्र देने वाला बिहार है।फिरंगियों को भी खदेड़ने वाला बिहार है।बिहार ज्ञान की भूमि है।इसकी विरासत गौरवशाली है।
प्रो चन्द्रशेखर ने कहा कि शिक्षा विभाग में तीन लाख से अधिक नौकरियां प्रदान की जाएंगी, हम महागठबंधन सरकार द्वारा किए गए 10 लाख नौकरियों के वादे पर अडिग हैं और उसे पूरा करेंगे।योग्य उम्मीदवारों की योग्यता सूची उनकी योग्यता और शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणामों के आधार पर तैयार की जाएगी।बिहार में शिक्षा व्यवस्था को समृद्ध एवं विद्यालय को सुदृढ़ीकरण किया गया है।कई योजनाओं को क्रियान्वयन किया गया है।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसन ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि बाबा विशु राउत के पचरासी स्थल में 2018 से राज्य सरकार द्वारा राजकीय मेला लगाया जा रहा है।बाबा विशु की महिमा एवं चमत्कार काफी प्रसिद्ध है।यहां पड़ोसी देश नेपाल, झारखंड के अलावे बिहार के विभिन्न जिले से श्रद्धालु आते हैं।जिनके हर सुख सुविधाओं का खयाल प्रशासन रखती है।

विज्ञापन

विज्ञापन

समारोह को प्रमुख प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार यादव,बेचन यादव,प्रमोद प्रभाकर,पूर्व मुखिया रामदेव सिंह ने भी सम्बोधित किया।बेचन यादव ने छह सूत्री का एक मांग पत्र मंत्री जी के नाम पढ़ा जिसे अनुमंडल पदाधिकारी ने मंत्री श्रीयादव को सौपा।

लेखक विनोद आजाद ने बाबा विशु पर लिखित एक पुस्तक को प्रदान किया।जबकि डीएवी पुब्लिक स्कूल की तृषा आनंद एवं अव्या आनंद ने अपनी मधुर स्वर में स्वागत गान प्रस्तुत की।

समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों को पाग,अंग वस्त्र,बाबा विशु मंदिर की तस्वीर एवं हरे पौधे को देकर सम्मानित किया गया।

धन्यवाद ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी सतीश कुमार ने की।

मौके पर उप विकास आयुक्त नितिन कुमार,अपर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव तिवारी,प्रशिक्षु डीएसपी गया कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपक कुमार ब्रजेश,मेला समिति के रघुनंदन यादव,प्रमोद यादव,कैलाश यादव,उपेंद्र यादव,प्रमोद यादव,सुनील अमृतांशु, प्रो शशि कुमार यादव,सीमा गुप्ता, प्रमोद कुमार यादव,इंजीनियर नवीन निषाद समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.