Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

 डॉ अम्बेडकर साहब प्रतिमा का अनावरण सह स्मारिका विमोचन समारोह कार्यक्रम आयोजित

जाति नहीं कर्म से बड़ा होता है आदमी- विधायक नरेंद्र नारायण यादव

- Sponsored -

चौसा, मधेपुरा/आदमी जाति से नही कर्म से बड़ा होता है।भौतिक उपलब्धि क्षणभंगुर होती है। हमें जीवन में हर काम मानव कल्याण के लिए करना चाहिये।हमारा यही काम कालजयी औऱ हमेशा याद किया जाएगा।


उक्त बातें बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र नारायण यादव ने कही। वे मंगलवार को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर विचार फाउंडेशन चौसा के सौजन्य से बस पड़ाव में निर्मित बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा अनावरण समरोह को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि बाबा साहब के त्रिसूत्र शिक्षित बनो , संगठित हो और संघर्ष करो को जीवन का ध्येय बनाना होगा । तभी समाज व देश का कल्याण होगा।


फाउंडेशन के अध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बिहारीगंज विधायक निरंजन कुमार मेहता ने कहा कि बिहार सरकार बाबा साहेब के सपनों ओर बताए मार्गों के मुताबिक बेहतरीन काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत और सरकारी सेवा में 33 प्रतिशत आरक्षण देकर बिहार सरकार बाबा साहेब के सपनों को पूरा कर रही है।


सीनेट एवं सिंडिकेट सदस्य डॉ जवाहर पासवान ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर ने जाति प्रथा को मानवीय विरोधी माना क्योंकि यह निम्न वर्गों को घृणित और अमानवीय कार्य करने के लिए प्रेरित करती है। इन्ही आधारों पर डॉ. भीम राव अम्बेडकर ने जाति प्रथा का विरोध किया। डॉ. भीमराव अम्बेडकर मूलतः एक समाज सुधारक एवं समाजिक चिंतक थे।

गैलेक्सी अस्पताल पूर्णिया के निदेशक डॉक्टर बीएन कुमार ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर छुआछूत की पीड़ा को जन्म से ही झेलते आए थे। जाति प्रथा और ऊंच-नीच का भेदभाव वह बचपन से ही देखते आए थे और इसके स्वरूप उन्होंने काफी अपमान का सामना किया और छुआछूत के विरुद्ध संघर्ष किया।उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि यदि आपके पांव में जूता हो या ना हो कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन हाथ में कलम अवश्य होनी चाहिए। आपको सफल होना है तो अपने माँ बाप की सेवा जरूर करें ।तभी आप आगे बढ़ सकते हैं।

विज्ञापन

विज्ञापन

डॉ सुभाष पासवान ने कहा कि डॉ अम्बेडकर साहब अपना पूरा जीवन सामाजिक बुराइयों जैसे- छुआछूत और जातिवाद के खिलाफ संघर्ष में लगा दिया। इस दौरान बाबा साहेब गरीब, दलितों और शोषितों के अधिकारों के लिए संघर्ष करते रहे।


समारोह को फाउंडेशन के सचिव सह पूर्व मुखिया श्रवण कुमार पासवान,जिला पार्षद नवगछिया नंदनी सरकार, राजद के वरिष्ठ नेता नवीन सिंह निषाद,सूर्य कुमार पट्वे ,जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मनोज प्रसाद, जदयू एससी/एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नरेश पासवान, प्रो नवलकिशोर जायसवाल,सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी पुलकित पासवान,उत्तम पासवान, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरुण कुमार मंडल, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष अनिल पोद्दार,राजद के प्रखंड अध्यक्ष सीमा गुप्ता,डॉ देवनारायण पासवान देव,विनोद पाटिल, उपप्रमुख प्रतिनिधि प्रो जर्नल सिंह,अधिवक्ता श्यामलकिशोर यादव,भूपेंद्र पासवान समेत दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।

मौके पर फाउंडेशन के कोषाध्यक्ष राजकिशोर पासवान,कार्यालय प्रभारी मृत्युंजय कुमार भगत, संयुक्त सचिव मनोज कुमार पासवान, मनोज राणा, ललन कुमार पट्वे, संतोष पासवान,प्राणेश प्रशांत, गुलफराज आलम, सारथी प्रभाष यादव, चौसा पश्चिमी मुखिया प्रतिनिधि संजय यादव, प्रोफेसर मनोज कुमार यादव,चौसा थानाध्यक्ष किशोर कुमार, सहायक अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार,भीम आर्मी के युवा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।इसके पूर्व सभी आगत अतिथियों को साहित्यकार संजय कुमार सुमन, अधिवक्ता विनोद आजाद,यहिया सिद्दीकी कुंदन घोषईवाला, सुनील अमृतांशु, राजकिशोर पासवान, मृत्युंजय कुमार भगत, सुबोध कुमार पासवान, रचना कुमारी द्वारा फूलमाला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

स्मारिका का किया गया विमोचन


संविधान निर्माता ‘बाबा साहेब’ डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की पुण्यतिथि पर चौसा में डॉ अम्बेडकर साहब का प्रतिमा अनावरण सह स्मारिका विमोचन समारोह का भी आयोजन किया गया।जिसका विमोचन पूर्व विधि मंत्री सह आलमनगर के विधायक आदरणीय नरेंद्र नारायण यादव जी, बिहारीगंज के विधायक निरंजन कुमार मेहता, गैलेक्सी अस्पताल पूर्णिया के निदेशक डॉ बी.एन कुमार,के.पी कॉलेज मुरलीगंज के प्राचार्य प्रो (डॉ) जवाहर पासवान,फाउंडेशन के अध्यक्ष सह प्रबंध संपादक सुबोध कुमार पासवान,जिला पार्षद नंदिनी सरकार, डॉ सुभाष पासवान, स्मारिका के संपादक मंडल संजय कुमार सुमन,अधिवक्ता विनोद आजाद, साहित्यकार डॉ विभुरंजन,यहिया सिद्दीकी,सुनील अमृतांशु, कुंदन घोषईवाला,कुंज बिहारी शास्त्री, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मनोज प्रसाद,राजद नेत्री सीमा गुप्ता, फाउंडेशन के सचिव सह पूर्व मुखिया श्रवण कुमार पासवान
के हाथों किया।

मौके पर स्मारिका के संपादक मंडल के सभी सदस्यों को पूर्व मंत्री सह विधायक नरेंद्र नारायण यादव, बिहारीगंज के विधायक निरंजन कुमार मेहता, गैलेक्सी अस्पताल पूर्णिया के निदेशक डॉ बीएन कुमार,सीनेट एवं सिंडिकेट सदस्य बीएनएमयू मधेपुरा डॉ जवाहर पासवान, राजद के वरिष्ठ नेता नवीन सिंह निषाद,जिला पार्षद नंदनी सरकार, समाजसेवी रचना कुमारी के हाथों सम्मानित किया गया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.