Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

संदिग्ध अवस्था में मौत,शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी

👉 पुलिस ने बताया प्रथम प्रथम दृष्टिया प्रतीत होता करंट लगने से मौत हुई है। शव को पोस्टमार्ट के लिए भेजा गया है। 👉विद्युत विभाग के कनीय अभियंता ने थाना में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि करंट लगने मौत हुई है मृतक के पैकेट से तार काटने वाला औजार मिला है। 👉 मृतक कि पत्नी रूबी देवी और मां फुकिया देवी का रो रो कर बुरा हाल है। 👉मृतक की मां फुकीया देवी ने कहा जमीनी विवाद में मेरे बेटा को बुलाकर ले गया और मारपीट कर करंट लगाकर हत्या कर दिया है।

- Sponsored -

मो ० मुजाहिद आलम

कोसी टाइम्स@कुमारखंड,मधेपुरा

कुमारखंड थाना क्षेत्र के छर्रापट्टी बहियार में 25 वर्षीय युवक की करंट लगने से संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही शनिवार को कुमारखंड थाना अध्यक्ष संजीव कुमार स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। इधर मृतक के पत्नी रूबी देवी मां फूकिया देवी और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

कुमारखंड वार्ड नंबर 14 निवासी मृतक धीरज ऋषिदेव उर्फ धीरो कि मां फुकीया देवी ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरा बेटा घर में सो रहा था। सुबह 3:00 बजे गांव के ही शुभन ऋषिदेव, भूषण ऋषिदेव, सज्जन ऋषिदेव, जय कृष्णा ऋषिदेव अन्य लोग धीरज को घर से बाहर बुलाकर ले गए। रोकने का काफी प्रयास किया लेकिन धीरज भी नहीं माना बोला आ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया उक्त सभी व्यक्ति मेरा बेटा धीरज ऋषिदेव को ले गए और गर्दन तोड़कर मारपीट कर करंट लगाकर हत्या कर खेत में फेंक दिया है। उन्होंने बताया बरसों से मेरा घर बना हुआ है। गांव के ही बेचैन ऋषिदेव, राजन ऋषिदेव अन्य धमकी देता है जमीन खाली कर दो नहीं तो इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। आखिरकार मेरे बेटा को ले जाकर उक्त सभी व्यक्ति करंट लगाकर हत्या कर दिया।

विज्ञापन

विज्ञापन

धीरज ऋषिदेव का शादी 2 साल पूर्व रानीपट्टी पंचायत स्थित कमलपुर गांव में हिंदू रीति रिवाज से रूबी देवी से हुई थी। मौत की खबर सुनते ही रूबी देवी का रो-रो कर बुरा हाल  बार-बार अपने पति को याद कर रोती और बेहोश हो जाती हैं। शव को देखने के लिए लोगो की भीड़ जमा हो गया।

क्या कहते हैं विद्युत कनीय अभियंता

नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के कन्या विद्युत अभियंता कुंदन कुमार ने कुमारखंड थाना में आवेदन देकर आरोप लगाते हुए बताया कि पावर हाउस के मोबाइल पर कॉल आया कि एक व्यक्ति के शव पावर हाउस के पीछे पाए जाने की सूचना प्राप्त हुई है। उक्त स्थल का मेरे द्वारा जांच के दौरान देखा गया कि 11 के० वी एग्रीकल्चर फीडर एवं 11 के ० वी रानीपट्टी फीडर के नीचे पाया गया शव उनके पैकेट में तार काटने संबंधित उपकरण पिलास मौजूद था। जांच के दौरान ऐसा प्रतीत होता है कि इनका मृत्यु 11 के ० वी तार काटने के दौरान करंट लगने से हो गई है।

क्या कहते हैं थाना अध्यक्ष संजीव कुमार 

थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया प्रथम दृष्टिया प्रतीत होता करंट लगने से मौत हुई है। शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत का सही कारण का पता चल पाएगा। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.