Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

पुण्यतिथि पर याद किए गए दशरथ मांझी

- Sponsored -

आलमनगर,मधेपुरा/ प्रखंड के पानी टंकी मैदान में पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी के 17 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर भारतीय मुशहर भुइंया परिवार मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन बीएमबीपी संस्थापक ईश्वर दयाल मुसहर, बीएमबीपी संरक्षक पटना के जुहूलेश मांझी, बीएमबीपी प्रदेश कोषाध्यक्ष शंभू सदा ,प्रदेश अध्यक्ष बनवासी समाज के रामराज वनवासी ,बीएमबीपी उपाध्यक्ष खगड़िया सचिंद्र सदा, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव सोनाली कुमारी ,उत्तर प्रदेश के राणा प्रताप वनवासी ,प्रदेश संगठन सचिव बिहार के कर्पूरी ऋषिदेव ,पश्चिम बंगाल से मनोज भुइंया, बीएमबीपी के प्रदेश प्रवक्ता निक्कू उर्फ अरविंद जी, अरुण ऋषिदेव ,एवं लक्ष्मण भारती, कैमूर बिहार के संजय ऋषिदेव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया ।

समारोह आरंभ होने से पूर्व मंच पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा दशरथ मांझी एवं डॉ भीमराव अंबेडकर के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दिए। वहीं मौके पर उपस्थित मुसहर समाज के लोगों को संबोधित करते हुए बीएमबीपी संस्थापक ईश्वर दयाल मुसहर ने कहा कि समाज को शिक्षा से जुड़ने की जरूरत है। उन्होंने उपस्थित मुसहर समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप एक रोटी कम खाएं एक घंटा मेहनत ज्यादा करें । लेकिन अपने बच्चों को शिक्षित बनाकर समाज को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे ।वहीं उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आरक्षण में क्रीमी लेयर सुझाव दिया गया है उसका मुसहर भुइंया समाज समर्थन करता है ।राजनीतिक रूप से समाज को दबाया जाता रहा है। प्रदेश के महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अमीषा भारती ने कहा कि राजनीतिक रूप से भुईंया समाज का इस्तेमाल किया जाता है। भुईंया मुसहर का जो बात करेगा वहीं बिहार पर राज करेगा संबंधित नारा अब समाज के लोगों को देना होगा।

विज्ञापन

विज्ञापन

पूर्व बैंक मैनेजर पटना के रविंद्र मांझी ने कहा कि मुसहर भुइयां समाज नशा के जंजाल में पड़ा है। यही कारण है कि समाज के लोग शिक्षा से अब भी दूर हैं। खुशी की बात है कि अब समाज एकजुट हुआ है। इससे लोगों की नींद उड़ी हुई है। सरकार अब समाज को नजरअंदाज नहीं कर सकेगी।वहीं पुर्व मुखिया सह पुर्व जिला पार्षद सुबोध ऋषिदेव ने बताया कि बिहार में मुसहर की जनसंख्या 55 लाख है 77 साल आजादी मिलने के बाद भी इस जाति की स्थिति दयनीय है। इसमें सुधार और विकास के लिए सरकार को विशेष पहल कर मुसहर का आरक्षण अलग किया जाए जिसकी जितनी भागीदारी उसकी उतनी हिस्सेदारी मिलनी चाहिए।

इस दौरान गया के आलमनगर नगर पंचायत के उपमुख्य पार्षद रानी देवी, अर्जुन विद्यार्थी, अररिया के सूरज ऋषिदेव,मधेपुरा सिंघेश्वर के संजय ऋषिदेव ,सिकंदर ऋषिदेव, पटना के मनोज मांझी, नालंदा से सतीश माझी, पश्चिम बंगाल के कुंती भुइंया सहित कई वक्ताओं ने समाज के उत्थान विकास एवं संगठन को लेकर अपनी अपनी बातें रखी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.