मधेपुरा | राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) 2025 के परिणाम में मधेपुरा जिले ने एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में अपना परचम लहराया है। जिले के दार्जलिंग पब्लिक स्कूल के पूर्व छात्र आकाश कुमार ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 551 अंक प्राप्त कर एक गौरवशाली स्थान हासिल किया है। उनके शानदार प्रदर्शन ने जिले और विद्यालय – दोनों का नाम रौशन कर दिया है।
शानदार प्रदर्शन
आकाश कुमार को कुल 720 में से 551 अंक प्राप्त हुए हैं। उनके विषयवार पर्सेंटाइल भी बेहद शानदार रहे –
- भौतिकी (Physics): 98.21
- रसायन (Chemistry): 98.78
- जीवविज्ञान (Biology): 99.79
कुल पर्सेंटाइल 99.45 रहा, जिससे उनकी NEET ऑल इंडिया रैंक 11,611 बनी है और OBC-एनसीएल श्रेणी में रैंक 4936 रही है।
सम्मान समारोह का आयोजन

विज्ञापन
आकाश की इस शानदार उपलब्धि को देखते हुए दार्जलिंग पब्लिक स्कूल, मधेपुरा में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आकाश की मां रूबी कुमारी भी उपस्थित थीं, जिन्होंने अपने बेटे की मेहनत और संघर्ष की कहानी साझा की।
विद्यालय की प्राचार्या वंदना कुमारी ने छात्र को बधाई देते हुए कहा: “यह सफलता मेहनत, अनुशासन और निरंतर प्रयास का परिणाम है। आकाश ने विद्यालय के साथ-साथ जिले का नाम भी रौशन किया है। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।”
वहीं विद्यालय के निदेशक किशोर कुमार ने कहा: “आकाश शुरू से ही पढ़ाई में मेधावी और गंभीर छात्र रहा है। उसने कभी अपने लक्ष्य से समझौता नहीं किया। आज वह NEET में सफलता पाकर डॉक्टर बनने की दिशा में बढ़ चला है – यह पूरे दार्जलिंग पब्लिक स्कूल परिवार के लिए गर्व का क्षण है।”
भविष्य की राह
अब आकाश का सपना है कि वह एक बेहतरीन डॉक्टर बने और समाज की सेवा करे। वह मेडिकल की पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने जिले और प्रदेश का नाम आगे भी रोशन करना चाहता है ।
Comments are closed.