सिंहेश्वर, मधेपुरा/ थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार पोस्ट ऑफिस रोड स्थित एक दुकान से ग्राहक बनकर आए दो व्यक्ति ने पांच लाख के जेवरात उड़ा लिए. इस बाबत पीड़ित न्यू अरबिंद ज्वेलर्स के मालिक संतोष स्वर्णकार ने बताया कि उसके दुकान पर एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति ग्राहक बन कर बच्चे के लिए चांदी का बाली देने को कहा. जब उसे बाली दिया गया तो अन्य जेवरात की भी मांग की. जैसे जैसे मांग करता गया वह जेवरात दिखाने लगा. इसी बीच मौका पा कर उनलोगों ने सोने के जेवरात चोरी कर लिया. इस चोरी में सोना का लगभग 50 ग्राम वजन का आठ जोड़ा कान बाली, पांच अंगूठी व दो जोड़ा पिंकी बाली कीमत लगभग पांच लाख रुपए की चोरी हुई है. वहीं यह भी बताया गया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उक्त व्यक्ति के द्वारा सुपौल के किशनपुर में भी इसी तरह की घटना को अंजाम दिया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया कि उक्त दुकान पर जा कर स्थल निरीक्षण किया गया है. आवेदन देने के लिए कहा गया है. हालांकि विभिन्न पहलुओं पर ध्यान रखते हुए कार्रवाई की जा रही है.
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
Trending
- मधेपुरा: नवजात की मौत मामले में बड़ी कार्रवाई, मुरलीगंज पीएचसी प्रभारी संजीव कुमार हटाए गए
- “पुष्पा” स्टाइल में प्रतिबंधित कफ सिरप की डिलेवरी, अधिवक्ता पुत्र गिरफ्तार।
- 15 साल की बच्ची को ले 50 वर्ष का अधेड़ फरार, बरामदगी के लिए परिजनों ने लगाया एसपी से गुहार।
- खुशी की कहानी: लुसेंट की किताब और जज़्बे से लिखी सफलता की इबारत, मधेपुरा में एसपी ने दिया नियुक्ति पत्र
- बैठक कर इंजीनियर प्रभाष ने दिया 2025 की जीत का मंत्र
- मन कभी बूढ़ा नहीं होता, तन बूढ़ा हो सकता है-डॉ.शशिधर मेहता
- बाइक से पहले महिला को मारी ठोकर, फिर महिला के ही साथ कर दी मारपीट
- मधेपुरा विधानसभा चुनाव : निखिल मंडल ने भरी हुंकार, कहा – “15 साल का अंधेरा छटेगा, उजाला बिखरेगा”
- पर्यावरण की रक्षा ही हमारी सुरक्षा है-साहित्यकार संजय सुमन
- शिवा हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन
हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।
Get real time updates directly on you device, subscribe now.
- Sponsored -
आर्थिक सहयोग करे
इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
Comments are closed.