Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

एक सप्ताह पहले हुई थी शादी, अब मिट गया सुहाग

- Sponsored -

कुमारखंड, मधेपुरा/कुमारखंड प्रखंड के भतनी थाना क्षेत्र के रोता पंचायत स्थित हरिबोला गांव निवासी बबलू राम और उनके बहनोई खगड़िया जिले के पिपरपत्ता निवासी शंकर राम की शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में मुरलीगंज थाना क्षेत्र के जोरगामा स्कूल के समीप बाइक और कार के आमने सामने की जबरदस्त टक्कड़ में बाइक सवार दोनों लोग की मौत हो गई। मुरलीगंज थाना पुलिस पदाधिकारी शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया ।

शनिवार को दिन के करीब बारह बजे बबलू राम और शंकर राम की शव हरिबोला पहुंचते ही खबर आग की तरह फैल गई। शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। समाजसेवी व पड़ोसी प्रमोद यादव ने बताया शुक्रवार को दोपहर बबलू राम अपने जीजा शंकर राम और शंकर राम के भाई को ट्रेन पकड़ाने मुरलीगंज रेलवे स्टेशन गए थे। बबलू राम और शंकर राम बाइक से घर वापस लौटने के दौरान जैसे ही जोरगामा स्कूल के समीप पहुंचा कि कुमारखंड की ओर से आ रहे तेज रफ्तार की ऑल्टो कार के आमने सामने की टक्कड़ में बाइक सवार बबलू राम और शंकर राम की घटना स्थल पर ही मौत हो गया। मुरलीगंज पुलिस ऑल्टो कार को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

विज्ञापन

विज्ञापन

बताया गया कि बबलू राम की शादी 16 फरवरी को हिंदू धर्म के रीतिरिवाज के अनुसार सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के खाप गोलमा निवासी अतुल राम की पुत्री गुड़िया कुमारी से हुई थी। गुड़िया कुमारी की मेंहदी की रंग छुटा भी नहीं था कि सुहाग उजड़ गया। गुड़िया कुमारी अपने पति को रो रो कर याद करती और बेहोश हो जाती थी। जबकि मृतक शंकर राम की पत्नी रिभा देवी का रो रो बुरा हाल है। शंकर राम का दो वर्षीय पुत्र रियास कुमार छः माह की पुत्री रिया कुमारी को ये भी नहीं पता कि पिता का सर से साया उठ गया है।दोनों बच्चे बेसुध नजर आए।

स्थानीय ग्रामीण उपेंद्र राम, गुणेश्वर शर्मा, प्रमोद यादव ,अर्जुन राम ने कहा गांव में किसी के घर में चूल्हा नहीं जलाया गया है। दुःख की इस घड़ी में हम सभी ग्रामीण मृतक के परिवार के साथ खड़े है। जबकि मृतक शंकर राम के बड़े भाई बिरजू राम ने कहा बबलू के शादी में समारोह में खुशी खुशी शामिल हुए खुशी गम में बदल गया भाई की मौत हो गया है। शव को लेकर गांव जा रहे हैं।

समाजसेवी रणधीर कुमार ने घटना पर दुःख जताते हुए कहा परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटू पड़ा है। उन्होंने अंचलाधिकारी से मांग किया है मृतक के आश्रितों को आपदा से मिलने वाली सहायता राशि जल्द मुहैया कराने की मांग किया। मौके पर मृतक के परिजन समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.