Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

बेगूसराय में 50वीं गोल्डन जुबली राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष कबड्डी चैंपियनशिप का शानदार आगाज

- Sponsored -

पटना/ बेगूसराय के बीहट स्थित महात्मा गांधी उच्च विद्यालय में शनिवार यानी 18 जनवरी को 50वीं गोल्डन जुबली राज्यस्तरीय सीनियर पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार सरकार के खेल विभाग के मंत्री सुरेंद्र मेहता, विधायक रामरतन सिंह,बिहार राज्य कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय सिंह, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक ब्रजकिशोर सिंह, एनटीपीसी के वरिष्ठ प्रबंधक के एन मिश्रा, जिला कबड्डी संघ के प्रधान संरक्षक उपेन्द्र प्रसाद सिंह, संरक्षक प्रमोद कुमार, सोनू शंकर,उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, खेल महासंघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, राजकुमार सिंह राजू, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष पीयुष कुमार ने दीप प्रज्वलित व नारियल फोड़, गुब्बारा उड़ा और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। पहले दिन खेले गए मुकाबले में मेजबान बेगूसराय, बक्सर, सीवान और वैशाली ने जीत हासिल की।

इस मौके पर खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि कबड्डी आज हमारे जीवन का अहम हिस्सा बनता जा रहा है। खेल से शारीरिक व मानसिक विकास के साथ- साथ जीवन में अनुशासन के साथ आगे बढने का मार्ग प्रशस्त करता है।

बिहार राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में बेगूसराय जिला कबड्डी संघ और बीहट स्पोर्टिंग क्लब के संयुक्त मेजबानी में आयोजित इस चैंपियनशिप के उद्घाटन के अवसर पर खेल मंत्री ने खिलाड़ियों को ऊर्जा व जोश से खेल भावना के साथ खेलने की शुभकामना देते हुए कहा कि पहले खेल के क्षेत्र में बिहार के पिछड़ेपन की चर्चा होती थी,लेकिन आज बिहार के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में खेल को गांव-गांव तक पहुंचाया जा रहा है।

तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह ने कहा बीहट की धरती न सिर्फ क्रांतिकारियों और साहित्यकारों की रही है बल्कि खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों की भी धरती है। बहुत कम जगहों पर समुचित समन्वय दिखाई पड़ता है। बिहार स्टेट कबड्डी संघ के चेयरमैन कुमार विजय ने कहा बेगूसराय में बीहट खेल और सांस्कृतिक विधा की गौरवशाली धरती है। यहां की धरती खेल के मामले में काफी उर्वरा है और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पैदा करती है। कबड्डी के क्षेत्र में बिहार और बेगूसराय काफी आगे बढ़ता जा रहा है।

विज्ञापन

विज्ञापन

एनटीपीसी बरौनी के वरिष्ठ प्रबंधक के एन मिश्रा ने कहा कि खेल में हार जीत कोई मायने नहीं रखता है। बस आप अनुशासन और खेल भावना के साथ खेलते रहें। एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक ब्रजकिशोर सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन होते रहे, हम हर सहयोग देने के लिए तैयार हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ कुंदन कुमार ने किया।

आगत अतिथियों को जिला कबड्डी संघ के चेयरमेन श्यामनंदन सिंह पन्नालाल, सचिव सरोज कुमार सहित संघ के अन्य पदाधिकारियों द्वारा सम्मान के रूप में प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। बेगूसराय जिला कबड्डी संघ अपने स्मृति शेष जिला सचिव आए एन सिंह के समय बेगूसराय जिला कबड्डी संघ को सहयोग करने वाले सदस्य एवं पूर्व खिलाड़ी को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर संघ के संरक्षक रामविलास सिंह, यू के राय,अरूण शर्मा, रामसागर सिंह उर्फ नेताजी,अशोक राय,कन्हैया तांती,सुनील सिंह गावस्कर,रूदल सिंह और महिला कबड्डी खिलाड़ी बबीता कुमारी और आरती को अंगवस्त्र व मेमोंटो देकर सम्मानित किया गया।

मैच में प्रो कबड्डी के अंतर्राष्ट्रीय रेफरी के रूप में राणा रंजीत सिंह(नालंदा),जय शंकर चौधरी,(बक्सर),अरूण कुमार(मधेपुरा),सुभाष कुमार (पटना),मनु ओझा(बक्सर),आनंद कुमार(मुंगेर), हिमांशु कुमार(सीतामढ़ी),दीपू पाल(कटिहार),दीपक कुमार(सारण),अमित कुमार(दरभंगा) सहित बेगूसराय के पवन कुमार,नंदन कुमार,पुलकित,अमरेश कुमार, आदित्य कुमार अंबर, रामप्रीत, उत्तम, निशांत कुमार ने खेल का सफल संचालन किया.वहीं सुजीत कुमार,अंशु कुमार, दिलीप कुमार ने मैच का आंखों देखा हाल सुनाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

मैचों के परिणाम बेगूसराय ने सहरसा को 37-28, बक्सर ने सीतामढी़ को 43-28, वैशाली ने भागलपुर को 29-28, सीवान ने जहानाबाद को 44-23 से हराया।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.