Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

बेटी का नहाते हुए बना लिया था वीडियो, बाप ने विरोध जताया तो मार दी गोली

- Sponsored -

उदाकिशुनगंज,मधेपुरा/ उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में हत्या की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रहे आपराधिक वारदात से लोग सकते में हैं। ताजा घटनाक्रम उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र की है। सोमवार की संध्या बैखौफ बदमाशों ने  नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 17 के महेशुआ गांव जाने वाली सड़क के लोनिया चक मुहल्ले के समीप रामदेव सहनी के पुत्र टुनटुन सहनी (41) की गोली मारकर कर हत्या कर दी है।

स्वजन के मुताबिक हत्या की वजह मृतक के पुत्री का आरोपी के द्वारा नहाते हुए वीडियो बनाने का विरोध जताया था। बगल के ही एक व्यक्ति से वीडियो बनाने को लेकर रंजिश चल रहा था। वीडियो बनाने और इंटरनेट मीडिया पर डालने का यह मामला कुछ माह पूर्व की बताई जा रही है। उस वक्त मामला थाना भी पहुंचा था। जहां समाजिक पहल के बाद इस मामले में किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हो पाया था। जिस कारण आरोपितों के हौसले बुलंद रहे, नतीजन युवक की हत्या कर दी गई।

वारदात की सूचना पर मधेपुरा के एसपी संदीप सिंह घटना की रात ही स्थल पर पहुंचे। मामले की तहकीकात के बाद एसपी ने उदाकिशुनगंज एसडीपीओ व थानाध्यक्ष को कार्रवाई के लिए जरूरी निर्देश दिए।

विज्ञापन

विज्ञापन

इस संबंध में थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि अब तक मामला दर्ज नहीं हो पाया है। इसकी वजह स्वजन का दाह-संस्कार में लगे होना बताया गया है।

स्वजन ने  बताया कि सोमवार की संध्या करीब सात बजे टुनटुन सहनी उदाकिशुनगंज बाजार से वापस अपने घर लौट रहे थे।घर के समीप आने के बाद पूर्व से घात लगाए हथियार बंद अपराधियों ने गोली मार दिया। गोली सीने के पास लगने की बात बताई गई। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने युवक को एक गोली मारी। एक बाईक पर तीन बदमाश सवार थे। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग निकले।गोली की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग दौड़ कर आये। तत्काल जख्मी युवक को लोगों ने उदाकिशुनगंज पीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया । जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

युवक की पुत्री ने बताया कि उनकी पूर्व से दिनेश महतों नाम के एक व्यक्ति से पुरानी रंजिश चल रहा था।रंजिश की वजह दिनेश महतों के पुत्र दिलखुश कुमार ने टुनटुन की पुत्री का नहाते हुए वीडियो बना लिया था।
वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर  डालने की धमकी देता था।पुत्री के वीडियो बनाये जाने की जानकारी जब टुनटुन सहनी को हुई तो वह दिनेस महतो को समझाने गया।लेकिन दिनेश और उसके पुत्र दिलखुश कुमार टुनटुन साहनी से मारपीट करने लगा। उक्त मामले को लेकर मामले में उदाकिशुनगंज थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई गई थी।लेकिन समाजिक हस्तक्षेप के वजह से पुलिस उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। इस वजह से आरोपितों का मनोबल बढ़ा रहा। नतीजन युवक की हत्या कर दी गई।

स्वजन ने इसी वजह से युवक हत्या करने का अंदेशा जाहिर किया है। घटना से स्वजन में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को स्वजन को सौंप दिया। बताया जाता है कि टुनटुन को तीन पुत्र और पांच पुत्री है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

आर्थिक सहयोग करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.