मधेपुरा/ गुरूवार को कृषि विज्ञानं केंद्र मधेपुरा के समस्त कर्मचारियों के द्वारा कलमबंद हड़ताल एवं एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सभी कर्मी धरनास्थल पर बैठकर प्रदर्शन किये और ICAR के निति के खिलाफ नारेबाजी किया.अपनी पांच मांगों के सम्बन्ध में अधिकारीयों ने जानकारी दिया और उसे लागू करने का अपील किया.
इस दौरान जानकारी देते हुए केवीके मधेपुरा के प्रधान डॉ. सुरेन्द्र चौरसिया ने बताया कि देश भर में केवीके के सभी कर्मचरियों के लिए सामान वेतन लागू किया जाय,NPS सहित एक सामान सेवानिवृति उपरान्त लाभ लागू किया जाय,SMS को वैज्ञानिक/सहायक प्रोफ़ेसर के रूप में सामान रूप से नामित किया जाय,आर.एस.परौदा उच्चाधिकार प्राप्त समिति की सिफारिशों के अनुसार केवीके में समान शर्त लागू किया जाय .
इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र मधेपुरा के प्रधान डॉ. सुरेन्द्र चौरसिया, डॉ. आर पी शर्मा, डॉ. सुनील कुमार, राहुल कुमार वर्मा, स्वाति कुमारी सहित कर्मचारी रतन कुमार, संजय कुमार, मृतुन्जय कुमार, श्रीमन पटेल ,संतोष कुमार दिवाना एवं नेहा कुमारी आदि मौजूद थे.