मधेपुरा/ लायंस क्लब मधेपुरा की ओर से नई दृष्टि नई सृष्टि कार्यक्रम के तहत 11 गरीब मरीजों का नि :शुल्क मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन किया गया. मंगलवार को मरीजों की पट्टी हटाते हुए उन्हें चश्मा प्रदान किया गया. नई दृष्टि पाकर सभी काफी उत्साहित थे. लायंस क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट लायन डॉक्टर एसएन यादव ने कहा नई दृष्टि एवं नई सृष्टि स्लोगन के तहत हम लोग काम करते रहेंगे।

विज्ञापन
लायंस क्लब के अध्यक्ष मनीष सर्राफ ने कहा सेवा का लाभ सबको मिले इस दिशा में क्लब लगातार कार्य कर रहा है पीड़ित मानवता की सेवा का लक्ष्य लेकर लायंस क्लब कार्य करता है। हम डॉक्टरों की टीम को सलाम करते हैं। निवर्तमान अध्यक्ष लायन डॉ आर के पप्पू ने कहा लम्बे समय से हमसभी मिलकर समाज में गरीब लोगों के लिए इस तरह का कार्यक्रम करते हैं जरूरतमंदों के लिए हमेशा ही आगे खड़े रहते हैं और हमेशा ही रहेंगे.
सर्जन लायन डॉ.जाहिद अख्तर एवं पवन हंस आई क्लिनिक के संस्थापक लायन डॉ.संजय कुमार के नेतृत्व में मरीज का मुफ्त ऑपरेशन किया गया अतिथि के द्वारा चश्मा पहना करके विदा किया गया. इस मौके पर लायन डॉक्टर गोपाल, उपाध्यक्ष लायन विकास सर्राफ पवन हंस क्लिनिक के स्टाफ चंदन कुमार, रंजन कुमार, कुंदन कुमार, मंतोष कुमार, सनोज कुमार का सराहनीय योगदान रहा।
Comments are closed.