• Others
  • बार एसोसिएशन ने 11 जुलाई को आम सभा करने का लिया निर्णय

    कोसी टाइम्स प्रतिनिधि@उदाकिशुनगंज,मधेपुरा उदाकिशुनगंज बार एसोसिएशन वकालत खाना परिसर में एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहनकांत ठाकुर के अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर एसोसिएशन  निर्वाचन 2024 _26 सत्र  को लेकर आगामी 11 जुलाई को आम सभा करने का निर्णय लिया गया। बैठक के दौरान विकास कार्य की चर्चा व आमदनी और खर्च पर समीक्षा हुई। अंकेक्षक चंद्र


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    कोसी टाइम्स प्रतिनिधि@उदाकिशुनगंज,मधेपुरा

    उदाकिशुनगंज बार एसोसिएशन वकालत खाना परिसर में एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहनकांत ठाकुर के अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर एसोसिएशन  निर्वाचन 2024 _26 सत्र  को लेकर आगामी 11 जुलाई को आम सभा करने का निर्णय लिया गया।

    बैठक के दौरान विकास कार्य की चर्चा व आमदनी और खर्च पर समीक्षा हुई। अंकेक्षक चंद्र मोहन वर्मा एवं संतोष कुमार को 8 जुलाई तक अंकेक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।

    मौके पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष उदय शंकर झा, महासचिव परमानंद यादव, संयुक्त सचिव अनीता आचार्य, जयप्रकाश नारायण सिंह, तपेंद्र मेहता, राजेंद्र मंडल, विनोद कुमार मेहता, संजय कुमार, मुकेश कुमार, गणेश राय, सुनील कुमार पासवान, प्रशांत कुमार, प्रभास कुमार, शिवकुमार यादव, आलोक कुमार आदि मौजूद थे।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।