• Others
  • अंगूठा मिलान नहीं कराने वाले 15 शिक्षकों का किया गया वेतन बंद

    कोसी टाइम्स संवाददाता, मधेपुरा बीपीएससी से चयनित टीआरई वन के तहत योगदान करने वाले 15 शिक्षक अंगूठा मिलान के लिए नहीं पहुंच रहे हैं। अंगूठा मिलान नहीं कराने वाले शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने वेतन बंद करते हुए शोकॉज भी मांगा है। इन शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने अंगूठा मिलान कराने के लिए कई बार


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    कोसी टाइम्स संवाददाता, मधेपुरा

    बीपीएससी से चयनित टीआरई वन के तहत योगदान करने वाले 15 शिक्षक अंगूठा मिलान के लिए नहीं पहुंच रहे हैं। अंगूठा मिलान नहीं कराने वाले शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने वेतन बंद करते हुए शोकॉज भी मांगा है। इन शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने अंगूठा मिलान कराने के लिए कई बार तिथि निर्धारित करते हुए उपस्थित होने का निर्देश दिया है। शिक्षा विभाग द्वारा तिथि निर्धारित के बावजूद शिक्षकों ने अंगूठा मिलान के लिए न तो उपस्थित हुए और न ही विभागीय स्तर पर कोई सूचना दी गयी है।

    अंगूठा मिलान नहीं कराने पर शिक्षकों को किया जाएगा सेवामुक्त

    विभाग ने इन शिक्षकों के स्वेच्छाचारिता, कर्तव्यहीनता और उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना एवं अनुशासनहीनता माना है। शिक्षा विभाग ने 15 शिक्षकों को बार-बार निर्देश दिया है कि अंगूठा मिलान जांच में सहयोग करें। अंगूठा मिलान जांच नहीं कराने वाले शिक्षकों में आलमनगर प्रखंड से दो, गम्हरिया से एक, घैलाढ़ प्रखंड से एक, मधेपुरा से एक, मुरलीगंज से दो, पुरैनी से एक, सिंहेश्वर से एक, शंकरपुर प्रखंड से तीन, उदाकिशुनगंज प्रखंड से दो एवं चौसा प्रखंड से एक शिक्षक शामिल है। डीपीओ स्थापना मिथिलेश कुमार ने बताया कि टीआरई वन के 15 शिक्षकों ने अब तक अंगूठा मिलान नहीं करवाई है। इन शिक्षकों को कई बार जांच कराने का मौका दिया जा चुका है। जांच के लिए एचएम व बीईओ को भी निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया कि कई शिक्षकों का थंब इंप्रेशन नहीं हो रहा है। किसी शिक्षक का चेहरा मिलता है तो अंगूठा मिलान नहीं होता है। किसी शिक्षक का थंब इंप्रेशन मिलता है लेकिन चेहरा नहीं मिलता है।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    Your Insights Matter - Let's Discuss This Together