• Desh Duniya
  • मधेपुरा में निकाली जाएगी भव्य अक्षत कलश यात्रा

    मधेपुरा/ विश्व हिंदू परिषद मधेपुरा के द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे राम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन के अवसर को लेकर स्थानीय बड़ी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में एक बैठक बुलाई गई , जिसमें सर्वसम्मति से यह तय किया गया 30 दिसंबर को दोपहर के 1 बजे स्थानीय मधेपुरा रेलवे स्टेशन परिसर


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा/ विश्व हिंदू परिषद मधेपुरा के द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे राम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन के अवसर को लेकर स्थानीय बड़ी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में एक बैठक बुलाई गई , जिसमें सर्वसम्मति से यह तय किया गया 30 दिसंबर को दोपहर के 1 बजे स्थानीय मधेपुरा रेलवे स्टेशन परिसर स्थित बजरंग बली मंदिर से नगर भ्रमण हेतु अक्षतकलश यात्रा निकालकर जनजागरण किया जायेगा । इसके बाद 1 जनवरी से 15जनवरी के बीच अक्षत व निमंत्रण पत्र लेकर कार्यकर्ता हर वार्ड के हर गली हर घर तक जाएंगे।राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व मधेपुरा नगर को भगवा ध्वज से सजाया जायेगा व लोगों से उस दिन अपने अपने घरों में तथा आस पास के सभी मंदिरों में दीप जलाने हेतु आग्रह किया जायेगा । सभी धार्मिक स्थलों पर भजन कीर्तन का आयोजन हो ऐसा सभी मंदिर कमेटी के लोगों से मिलकर आग्रह किया जायेगा ।

    बैठक में मुख्य रूप से आरएसएस से ललन जी , विहिप से अतुल प्रकाश , विक्की विनायक, रूपेश यादव, जटाशंकर जी , राजू सनातन , सौरभ यादव , अंकित आनन्द , डॉ हर्षसिन्धु यादव ,आयुष आर्या, प्रिंस राज, सूरज सिंह तोमर,मनीष कुमार आदि उपस्थित थे.

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।