Kosi Times
तेज खबर ... तेज असर

हमने पुरानी ख़बरों को archieve पे डाल दिया है, पुरानी ख़बरों को पढ़ने के लिए archieve.kositimes.com पर जाएँ।

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

जाप ने मनाया आठवां वर्षगांठ

- Sponsored -

मधेपुरा/ जन अधिकार पार्टी (लो0) का 8वां स्थापना दिवस पार्टी कार्यलाय मधेपुरा में सेवा,संघर्ष, एवम् न्याय के रूप में बड़ी धूम धाम से मनाया गया।जिला अध्यक्ष मोहन मंडल ने मौके पर केक काटा ।

इस अवसर पर प्रदेश महासचिव रामकुमार यादव और युवा प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल अनल ने कहा कि आदरणीय राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पप्‍पू यादव जी का संदेश, उनका सेवा भाव एवं उनकी इंसानियत वाली विचारधारा को 14 करोड़ बिहारी तक पहुंचाने का संकल्प लेता हूं,मौके पर युवा अध्यक्ष गोपी कृष्ण उर्फ वीडियो और युवा नेता प्रिंस गौतम ने कहा कि जन अधिकार केवल एक राजनीतिक पार्टी या पप्पू यादव हमारे लिए केवल नेता नहीं बल्कि एक विशाल विचारधारा हैं, पप्पू यादव किसी नेता नहीं बल्कि युग बदलाव का नाम है हम उम्मीद करते हैं कि हमारे नेता और हमारी पार्टी के लगातार बढ़ रहे ग्राफ से बिहार की राजनीति में जल्द एक बड़ा बदलाव आएगा जिसमें आप सबके सहयोग की हर कदम पर आवश्यकता है।

विज्ञापन

विज्ञापन

मौके पर छात्र जिला अध्यक्ष रौशन कुमार बिट्टू और प्रदेश महासचिव अमन कुमार रितेश ने कहा कि ये बात अलग है कि बिहार में जात धर्म और अगड़े पिछड़े की राजनिति ने बड़े स्तर पर झंडा नही लहराया।लेकिन छात्र संघ चुनाव में पुरे बिहार के यूवाओ ने छात्र जाप को बिहार के सबसे बड़ी पार्टी साबित कर दिया।जिसका जीता जागता उदहारण है पटना विवि,बीएएमयु विवि और पूर्णिया विवि आदि है।

मौके पर जिला महासचिव सीताराम यादव,कार्यलय सचिव देवाशीष पासवान,महिला नेत्री नूतन सिंह,वरिष्ठ नेता रविंद्र सिंह यादव,निर्मल कुमार,महिला अध्यक्ष कला क्रांति,प्रखंड अध्यक्ष पप्पू,सतीश कुमार,नगर अध्यक्ष युवा रंजन,दीपक यादव,नीतीश कुमार, शंकरपुर अध्यक्ष अबुल कलाम,कार्यलय उपसचिव शैलेंद्र कुमार,छात्र नेता मो सलाम, सामंत यादव,निगम राज,रामप्रवेश यादव, मो इरफान,आनंद शंकर,राजा बाबू,पिंटू यादव,अनुज रॉकी,आर्या रौशन,मिथुन किंग समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आर्थिक सहयोग करे

- Sponsored -

Leave A Reply

Your email address will not be published.