• Desh Duniya
  • दरिंदों ने विवाहिता के ऊपर पेट्रोल डालकर जान मारने का किया प्रयास, हालत नाजुक

    मधेपुरा/ जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। एक दहेज लोभी परिवार ने बहू को जिंदा जलाने का प्रयास किया है। विवाहिता को नाजुक हालत में मधेपुरा मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीड़िता को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु


    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    मधेपुरा/ जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। एक दहेज लोभी परिवार ने बहू को जिंदा जलाने का प्रयास किया है। विवाहिता को नाजुक हालत में मधेपुरा मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीड़िता को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर पटना रेफर कर दिया।

    मामला उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के अलालपुर अननदपुरा गांव है, जहां पिछले 26 जुलाई 2023 बुधवार को पीड़िता गुंजन कुमारी के पति सतीश कुमार, सास, उमा देवी तथा ससुर युगल शर्मा ने मिलकर पहले पीड़िता के साथ जमकर मारपीट की इससे मन नहीं भरा तो पीड़िता के ऊपर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर पीड़िता के पिता सुनील शर्मा पूर्णियां जिले के सहसौल निवासी अपने पुत्री के ससुराल पहुंचा और गंभीर स्थिति में पीड़िता को जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने पीड़िता की नाजुक स्थिति को देख बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर पटना रेफर कर दिया।

    फिलहाल पीड़िता पटना के अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही है। वहीं पीड़िता के पिता सुनील शर्मा ने उदाकिशुनगंज थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। बहरहाल उदाकिशुनगंज थाना में पुलिस ने पीड़िता के सास उमा देवी,ससुर युगल शर्मा और पति सतीश कुमार के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना एवं जान से मारने के प्रयास के मद्देनजर कांड संख्या, 249,/23, धारा 458/ए,307,326,34 भादवि के तहत   मामला दर्ज आरोपी की धरपकड़ हेतु छापेमारी कर रही है।

    बताया जा रहा कि सभी आरोपी घर छोड़कर फरार है।वहीं पीड़िता के पिता सुनील शर्मा ने थाना में दिए गए आवेदन के आलोक में बताया कि हम अपने पुत्री की शादी हिंदू रितिरिवाज के मुताबिक मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत अलालपुर आनंदपुर निवासी सतीश कुमार पिता युगल शर्मा के साथ बीते वर्ष 21मई 2022 को शादी रचाया था लेकिन शादी के बाद से हीं मेरे पुत्री गुंजन कुमारी को दहेज स्वरूप एक लाख रुपया और एक दुधारू मवेशी की मांग लगातार की जा रही थी जबकि हमने उपहार स्वरूप शादी के वक्त कीमती जेवरात तथा एक स्पेलेन्डर मोटरसाईकिल के अलावे फर्नीचर का सभी समान दिया था। लेकिन शादी के बाद से हीं मेरे पुत्री को दहेज प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा, लिहाजा गुंजन के पति समेत सास तथा ससुर ने मेरे पुत्री को जाने से मारने की नियत से पेट्रोल डालकर जलाने की प्रयास भी की। बहरहाल पुत्री की हालत काफी नाजुक है फिलहाल पटना के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    उन्होंने उदाकिशुनगंज पुलिस और मधेपुरा एसपी से न्याय की गुहार भी लगाया है। वहीं इस मामले को लेकर उदाकिशुनगंज इंस्पेक्टर जेपी चौधरी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है। बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

    728 x 90 Advertisement
    728 x 90 Advertisement
    300 x 250 Advertisement

    प्रतिमाह ₹.199/ - सहयोग कर कोसी टाइम्स को आजद रखिये. हम आजाद है तो आवाज भी बुलंद और आजाद रहेगी . सारथी बनिए और हमें रफ़्तार दीजिए। सदस्यता लेने के लिए Support Us बटन पर क्लिक करें।

    Support us

    Prashant Kumar Avatar
    इस खबर पर आपकी कोई शिकायत या सुझाव हो तो हम तक अपनी बात पहुंचाये । मेल करें [email protected].
    ये आर्टिकल आपको कैसा लगा ? क्या आप अपनी कोई प्रतिक्रिया देना चाहेंगे ? आपका सुझाव और प्रतिक्रिया हमारे लिए महत्वपूर्ण है।